लाइव न्यूज़ :

क्या विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा सरकार को हटाने में होगी कामयाब?, वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 14, 2021 14:53 IST

भाजपा का राज 40 प्रतिशत से भी कम वोटों पर चल रहा है और भाजपा का भी कांग्रेसीकरण हो चुका है.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है.कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने अपने घर पर विपक्षी नेताओं का प्रीति-भोज रखा था.ममता बनर्जी और शरद पवार ने भी विरोधी दलों को एक करने की कवायद की थी.

हमारे विपक्षी दल एकजुट होने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 अगस्त को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है.

इसके पहले कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने अपने घर पर विपक्षी नेताओं का प्रीति-भोज रखा था, जिसमें लगभग सभी दलों के नेता थे, सिवाय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के. उसके पहले ममता बनर्जी और शरद पवार ने भी विरोधी दलों को एक करने की कवायद की थी.

पूर्व प्रधानमंत्नी देवगौड़ा भी विरोधी नेताओं से बराबर मिल रहे हैं. संसद के दोनों सदनों को ठप करने में विपक्षी नेताओं ने जिस एकजुटता का प्रदर्शन किया है, वह अपूर्व है लेकिन इन सब का नतीजा क्या निकलेगा? इस बात में कोई शक नहीं कि विपक्षी दल जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, उनका जवाब देने में सरकार कतरा रही है और उसका बर्ताव लोकतांत्रिक बिल्कुल नहीं है.

यदि उसमें लचीलापन होता तो वह पेगासस-जासूसी और किसान समस्या पर विपक्ष के साथ बैठकर नम्रतापूर्वक सारे मामले को सुलझा सकती थी. लेकिन पक्ष और विपक्ष दोनों ही अड़े हुए हैं. असली सवाल यह है कि क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा और क्या वह भाजपा सरकार को हटा सकता है?

पहली बात तो यह कि देश के कई राज्यों में विपक्षी दल आपस में ही एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं. जैसे उप्र में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा में तथा केरल में कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. कुछ अन्य राज्यों में विरोधी दल ताकतवर हैं लेकिन वे तटस्थ हैं. दूसरा, विरोधी दलों के हाथ कोई ऐसा मुद्दा नहीं लग रहा है, जो सरकार के खिलाफ जनमत तैयार कर विरोधी दलों को एक कर सके.

तीसरा, इस समय विरोधी दलों के पास कोई जयप्रकाश नारायण जैसे सर्वस्वत्यागी नेता नहीं हैं. उनके पास विश्वनाथ प्रताप सिंह की तरह भाजपा में कोई बागी नेता भी नहीं है. विरोधी दलों के पास अटलबिहारी वाजपेयी की तरह सर्व-स्वीकार्य उदार पुरुष भी कोई नहीं है.

उनके पास चंद्रशेखर या लालकृष्ण आडवाणी की तरह भारत-यात्ना करनेवाला भी कोई नही हैं. यह ठीक है कि भाजपा का राज 40 प्रतिशत से भी कम वोटों पर चल रहा है और भाजपा का भी कांग्रेसीकरण हो चुका है. लेकिन 60 प्रतिशत वोटों वाले विपक्षी दल ऐसे लगते हैं, जैसे कई कमजोर लोग मिलकर किसी पहलवान को पटखनी देने की कोशिश कर रहे हों.

टॅग्स :नेता विपक्षसोनिया गाँधीमायावतीकपिल सिब्बलममता बनर्जीनरेंद्र मोदीएल के अडवाणीभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें