लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: भारतीय भाषाएं सीखने से बढ़ेगी लोगों में एकात्मता की भावना

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: September 1, 2019 07:09 IST

भारत में जितनी भाषाएं बोली जाती हैं, दुनिया के किसी देश में नहीं बोली जातीं लेकिन कितना दुर्भाग्य है कि औसत पढ़ा-लिखा भारतीय अपनी मातृभाषा के बाद कोई अन्य भाषा सीखना चाहे तो वह बस अंग्रेजी सीखता है.

Open in App

केरल में एक समारोह का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी ने वही बात कह दी, जो पिछले साठ साल से मैं कहता रहा हूं और करता रहा हूं. उन्होंने कहा कि हम भारतीय लोग यदि अन्य भारतीय भाषाओं का एक शब्द भी रोज सीखें तो उस भाषा के साल में 300 शब्द सीख सकते हैं. यदि भारत के लोग बहुभाषी बन जाएं तो वह भारत की एकात्मता को सुदृढ़ बना देगी. 

भारत में जितनी भाषाएं बोली जाती हैं, दुनिया के किसी देश में नहीं बोली जातीं लेकिन कितना दुर्भाग्य है कि औसत पढ़ा-लिखा भारतीय अपनी मातृभाषा के बाद कोई अन्य भाषा सीखना चाहे तो वह बस अंग्रेजी सीखता है. कोई भी विदेशी भाषा सीखने में कोई बुराई नहीं है. मैंने खुद अंग्रेजी के अलावा रूसी, फारसी और जर्मन सीखी है.

अपनी चीन यात्नाओं के दौरान चीनी भाषा के इतने शब्द रट लिए हैं कि यदि दुभाषिया या सुरक्षाकर्मी साथ न हों तो भी मेरा काम चल जाता है. इंदौर में जन्मे और पढ़े होने के कारण संस्कृत, मराठी और गुजराती का ज्ञान सहज रहा और केरल के प्रोफेसरों की वजह से मलयालम से भी परिचय हो गया.

देवेगौड़ाजी को हिंदी पढ़ाने के चक्कर में कन्नड़ के बहुत से शब्द मुङो कंठस्थ हो गए. लेकिन औसत हिंदीभाषियों का हाल क्या है? हम हिंदीभाषी लोग आमतौर से कोई भी अन्य भारतीय भाषा प्रेम से नहीं सीखते, जबकि करोड़ों मलयाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और बंगाली हिंदी धाराप्रवाह बोलते हैं. मराठी और गुजरातियों की हिंदी तो कभी-कभी हमसे भी बेहतर होती है. 

भारतीय भाषाओं के बीच सद्भाव पैदा करने के लिए ही मैंने ‘भारतीय भाषा सम्मेलन’ की स्थापना की है, लेकिन आप यह बात पुख्ता तौर पर समझ लीजिए कि भारतीय भाषाओं का उद्धार तब तक नहीं होगा, जब तक भारत में अंग्रेजी के नाजायज रुतबे को चुनौती नहीं दी जाएगी. यह बात महर्षि दयानंद, गांधी और लोहिया से मैंने सीखी है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक रहे कुप्प सी. सुदर्शन ने अंग्रेजी हटाओ आंदोलन में मेरे साथ काम किया और उक्त मंतव्य को वे दोहराते रहे. लेकिन क्या भारत में कभी कोई ऐसा प्रधानमंत्नी पैदा होगा, जो अंग्रेजी के वर्चस्व को चुनौती दे सकेगा? मुश्किल है. उसके लिए वह नेता महात्मा गांधी, राममनोहर लोहिया और सुभाष चंद्र बोस की तरह का होना चाहिए. कहां से लाएंगे ऐसा नेता. फिर भी संतोष की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कम से कम भारतीय भाषाओं को आगे बढ़ाने की बात तो कही. अब तक किसी प्रधानमंत्नी के दिमाग में यह बात आई ही नहीं. पाकिस्तान में इमरान खान चाहें तो मोदी की तरह अपने लोगों से पंजाबी, सिंधी, पश्तो, बलूच और सराइकी सीखने के लिए कह सकते हैं. 

टॅग्स :मोदीकेरलनरेंद्र मोदीआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: केरल में "बांग्लादेशी" समझकर एक प्रवासी मज़दूर की हुई लिंचिंग, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी

भारतबिहार राज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीटें खाली?, उच्च सदन में दिखेंगे पवन सिंह और रीना पासवान?, देखिए विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

कारोबारनागपुर नगर निगम चुनावः अगला महापौर भाजपा से हो, नितिन गडकरी ने कहा-विकास कार्य केवल एक ट्रेलर, "फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है"

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा