निशांत का ब्लॉग: सिएरा लियोन की तर्ज पर भारत भी करे हीट ऑफिसर की नियुक्ति

By निशांत | Published: March 13, 2023 01:11 PM2023-03-13T13:11:16+5:302023-03-13T13:12:07+5:30

अफ्रीका में, वहां की चीफ हीट ऑफिसर यूजेनिया कारगबो के एजेंडे में हीटवेव अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित करना, हीट-रेजिलिएंट बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन करना, अत्यधिक गर्मी के खतरों के बारे में जन-जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना, गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना और तापमान को कम रखने के टिकाऊ उपाय करना शामिल है।

India should also appoint heat officer on the lines of Sierra Leone | निशांत का ब्लॉग: सिएरा लियोन की तर्ज पर भारत भी करे हीट ऑफिसर की नियुक्ति

(फाइल फोटो)

Highlightsपूरी दुनिया फिलहाल जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से जूझ रही है।ऐसे में तमाम देशों के लिए इसके प्रभावों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाना जरूरी होता जा रहा है।इस दिशा में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से एक बेहद सकारात्मक खबर आ रही है।

पूरी दुनिया फिलहाल जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों से जूझ रही है। ऐसे में तमाम देशों के लिए इसके प्रभावों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाना जरूरी होता जा रहा है। इस दिशा में अफ्रीकी देश सिएरा लियोन से एक बेहद सकारात्मक खबर आ रही है। 

दरअसल सिएरा लियोन ने एक हीट ऑफिसर की नियुक्ति कर दी है। और इसी के साथ यूजेनिया कारगबो इस पद को धारण करने वाली अफ्रीका की पहली अधिकारी बन गई हैं। हीट ऑफिसर की नियुक्ति भारत, जो कि कुल मात्रा के लिहाज से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्रीनहाउस उत्सर्जक है, के लिए बहुत खास और सीखने का एक मौका बन कर आती है। 

ध्यान रहे, विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने अल नीनो की वापसी की भविष्यवाणी की है। इसके चलते प्रशांत महासागर की गर्मी बढ़ेगी और परिणामस्वरूप दुनिया भर में चरम मौसम की घटनाएं बढ़ेंगी। 

भारत पहले भी अल नीनो के प्रभाव से पीड़ित रहा है। ऐसे में अल नीनो की वापसी की संभावना भारत के लिए इसके प्रभावों को कम करने के लिए सक्रिय कदम उठाना महत्वपूर्ण बनाती है। सीधे तौर पर कहा जाए तो भारत के लिए बेहद प्रासंगिक है किसी हीट ऑफिसर की नियुक्ति। 

इस अधिकारी का काम होगा भारत की जनता पर जलवायु परिवर्तन और अत्यधिक गर्मी के प्रभावों पर डाटा एकत्र कर उसका विश्लेषण करना और उचित कार्यवाही करने के लिए इस जानकारी को नीति निर्माताओं और जनता के साथ साझा करना। 

इस अधिकारी की प्राथमिकता होगी हीटवेव या वैसी चरम मौसम घटनाओं के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली विकसित करना और इन घटनाओं के खतरों के बारे में जन जागरूकता फैलाने में मदद करना। 

अफ्रीका में, वहां की चीफ हीट ऑफिसर यूजेनिया कारगबो के एजेंडे में हीटवेव अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित करना, हीट-रेजिलिएंट बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन करना, अत्यधिक गर्मी के खतरों के बारे में जन-जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना, गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना और तापमान को कम रखने के टिकाऊ उपाय करना शामिल है।

भारत कारगबो के एजेंडे से सीख सकता है और इसे अपनी स्थानीय जरूरतों के अनुसार अनुकूलित कर सकता है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारत के तेजी से बढ़ते शहरीकरण और जनसंख्या के कारण गर्मी प्रतिरोधी इमारतों और बुनियादी ढांचे को डिजाइन करना महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसा करने से देश भीषण हीट वेव्स से निपटने में कुछ हद तक सक्षम हो सकता है।

Web Title: India should also appoint heat officer on the lines of Sierra Leone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे