लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: सदन के संरक्षक पर बढ़ता संदेह चिंताजनक

By राजकुमार सिंह | Updated: June 25, 2024 10:08 IST

सदन संचालन और सरकार के संकटकाल में स्पीकर की भूमिका निर्णायक रहती है। संवैधानिक अपेक्षा तो यही है कि स्पीकर को दलगत राजनीति से परे निष्पक्ष रूप से सदन के संरक्षक की भूमिका निभानी चाहिए, पर पी.ए. संगमा और सोमनाथ चटर्जी जैसे ऐसे स्पीकर कम ही हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनए लोकसभा स्पीकर के लिए चुनाव 26 जून को होना हैइस बीच विपक्ष की कोशिश ये रहेगी कि एनडीए में इसे लेकर मतभेद पैदा होसदन संचालन और सरकार के संकटकाल में स्पीकर की भूमिका निर्णायक रहती है

स्पीकर के चुनाव के जरिये सत्तारूढ़ राजग में मतभेद पैदा करने और खुद डिप्टी स्पीकर पद पाने की विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की कोशिश कामयाब होगी या सहयोगी दलों को डिप्टी स्पीकर पद देकर भाजपा अपना स्पीकर बनाने में कामयाब हो जाएगी? इसका जवाब 26 जून को मिल जाएगा, लेकिन सदन का संरक्षक माने जाने वाले स्पीकर पद की घटती विश्वसनीयता और उस पर बढ़ते संदेह पर जरूरी चिंता कहीं नहीं दिखती। न सिर्फ सत्तापक्ष और विपक्ष में, बल्कि खुद सत्तारूढ़ राजग में भी स्पीकर पद को लेकर रस्साकशी से भी पुष्टि होती है कि संरक्षक का यह पद अविश्वास और दलगत राजनीति का शिकार हो चुका है।

सदन संचालन और सरकार के संकटकाल में स्पीकर की भूमिका निर्णायक रहती है। संवैधानिक अपेक्षा तो यही है कि स्पीकर को दलगत राजनीति से परे निष्पक्ष रूप से सदन के संरक्षक की भूमिका निभानी चाहिए, पर पी.ए. संगमा और सोमनाथ चटर्जी जैसे ऐसे स्पीकर कम ही हुए हैं। 1967 में स्पीकर चुने जाने पर नीलम संजीव रेड्डी ने तो कांग्रेस की सदस्यता से भी यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि स्पीकर को किसी दल का सदस्य नहीं होना चाहिए। वही संजीव रेड्डी 1977 में दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने। कुछ समय बाद वह देश के निर्विरोध राष्ट्रपति भी बने। 

2008 में अमेरिका के साथ परमाणु संधि के विरोध में मनमोहन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने पर माकपा ने अपने सदस्य सोमनाथ चटर्जी को स्पीकर पद छोड़ने के लिए कहा था, पर उन्होंने खुद को दलगत राजनीति से ऊपर बताते हुए इनकार कर दिया। जवाब में माकपा ने चटर्जी को पार्टी से निलंबित कर दिया।  विडंबना है कि पिछले कुछ दशकों में स्पीकर का पद दलगत राजनीति का अखाड़ा बनता गया है। संवेदनशील मुद्दे पर बहस या अविश्वास प्रस्ताव पर निर्णय में तो स्पीकर की भूमिका अहम रहती ही है, किसी दल में बगावत या विभाजन में वह निर्णायक बन जाती है।

वैसे गठबंधन सरकार में स्पीकर पद सहयोगी दलों को दिए जाने की परंपरा भी रही है। वाजपेयी की राजग सरकार में तेदेपा के जीएमसी बालयोगी के बाद शिवसेना के मनोहर जोशी स्पीकर बने। मनमोहन सिंह की संप्रग सरकार में माकपा के सोमनाथ चटर्जी स्पीकर बने। नवनिर्वाचित सांसदों को 24-25 जून को शपथ दिलवाने के लिए, सातवीं बार सांसद चुने गए भाजपा के भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर विवाद बताता है कि 18 वीं लोकसभा की शुरुआत सौहार्द्रपूर्ण माहौल में नहीं होने जा रही। नए स्पीकर का चुनाव 26 जून को सदन में मौजूद सदस्यों के बहुमत द्वारा किया जाएगा। 

राजग में सहमति की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गई है। भाजपा को उम्मीद है कि आंध्र प्रदेश से उसकी सांसद पुरंदेश्वरी के नाम पर नायडू मान जाएंगे, क्योंकि वह उनकी पत्नी भुवनेश्वरी की बहन हैं। पुरंदेश्वरी गैरकांग्रेसी दिग्गज रहे एनटी रामाराव की बेटी हैं, इसलिए नीतीश भी शायद विरोध न करें।  इस बार भाजपा और तेदेपा में गठबंधन करवाने में भी उनकी भूमिका बताई जाती है। देखना होगा कि नायडू-नीतीश जैसे राजनीति के चतुर खिलाड़ी रिश्ते का लिहाज करेंगे या फिर कोई सौदेबाजी? पर सबसे गंभीर सवाल सदन के संरक्षक की विश्वसनीयता पर बढ़ते संदेह का है, जिसका जवाब सभी संबंधित पक्षों को समय रहते खोजना चाहिए।

टॅग्स :संसदParliament Houseलोकसभा संसद बिलLok Sabha
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतParliament Winter Session: संसद शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्ष के नेता मौजूद; SIR पर हो सकती है बहस

भारतसंसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जानें मुख्य मुद्दे

भारतसंसद के पास सांसदों के आवासों में भीषण आग, निवासियों में फैली दहशत

भारतDelhi: ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, इमारत में सांसदों के फ्लैट; आग बूझाने का काम जारी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट