लाइव न्यूज़ :

गिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: देश की भाषा में ही शिक्षा दिए जाने की दरकार

By गिरीश्वर मिश्र | Updated: November 8, 2019 06:40 IST

हिंदी साहित्य सम्मेलन इंदौर के मार्च 1918 के अधिवेशन में बोलते हुए गांधीजी ने दो टूक शब्दों में आह्वान किया था : ‘पहली माता (अंग्रेजी) से हमें जो दूध मिल रहा है, उसमें जहर और पानी मिला हुआ है, और दूसरी माता (मातृभाषा ) से शुद्ध दूध मिल सकता है. बिना इस शुद्ध दूध के मिले हमारी उन्नति होना असंभव है. पर जो अंधा है, वह देख नहीं सकता. गुलाम यह नहीं जानता कि अपनी बेड़ियां किस तरह तोड़े.  हम अंग्रेजी के मोह में फंसे हैं. आप हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनने का गौरव प्रदान करें. हिंदी सब समझते हैं. इसे राष्ट्रभाषा बना कर हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए.’

Open in App

कुछ बातें प्रकट होने पर भी हमारे ध्यान में नहीं आतीं और हम उनकी उपेक्षा करते जाते हैं तथा एक समय आता है जब मन मसोस कर रह जाते हैं कि काश! पहले सोचा होता. भाषा के साथ ऐसा ही कुछ होता है. उसके अभाव की कल्पना बड़ी डरावनी है. भाषा की  मृत्यु के साथ एक समुदाय की पूरी की पूरी विरासत ही लुप्त होने लगती है. कहना न होगा कि जीवन को समृद्ध करने वाली हमारी सभी महत्वपूर्ण उपलब्धियां जैसे-कला, पर्व, रीति-रिवाज आदि सभी जिनसे किसी समाज की पहचान बनती है उन सबका मूल आधार भाषा ही होती है.  

हिंदी के बहुत से रूप हैं जो उसके साहित्य में परिलक्षित होते हैं, पर उसकी जनसत्ता कितनी सुदृढ़ है यह इस बात पर निर्भर करता है कि जीवन के विविध पक्षों में उसका उपयोग कहां, कितना, किस मात्ना में और किन परिणामों के साथ किया जा रहा है. लेकिन वास्तविकता यही है कि जिस हिंदी भाषा को आज पचास करोड़ लोग मातृभाषा के रूप में उपयोग करते हैं उसका व्यावहारिक जीवन के तमाम क्षेत्नों में उपयोग असंतोषजनक है.

आजादी पाने के बाद वह सब न हो सका जो होना चाहिए था. लगभग सात दशकों से हिंदी भाषा को इंतजार है कि उसे व्यावहारिक स्तर पर पूर्ण राजभाषा का दर्जा दे दिया जाए और देश में स्वदेशी भाषा जीवन के विभिन्न क्षेत्नों में संचार और संवाद का माध्यम बने. संविधान में हिंदी के लिए दृढ़संकल्प के उल्लेख के बावजूद और हिंदी सेवी तमाम सरकारी संस्थानों व उपक्रमों के बावजूद हिंदी को लेकर हम ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके हैं.

हिंदी साहित्य सम्मेलन इंदौर के मार्च 1918 के अधिवेशन में बोलते हुए गांधीजी ने दो टूक शब्दों में आह्वान किया था : ‘पहली माता (अंग्रेजी) से हमें जो दूध मिल रहा है, उसमें जहर और पानी मिला हुआ है, और दूसरी माता (मातृभाषा ) से शुद्ध दूध मिल सकता है. बिना इस शुद्ध दूध के मिले हमारी उन्नति होना असंभव है. पर जो अंधा है, वह देख नहीं सकता. गुलाम यह नहीं जानता कि अपनी बेड़ियां किस तरह तोड़े.  हम अंग्रेजी के मोह में फंसे हैं. आप हिंदी को भारत की राष्ट्रभाषा बनने का गौरव प्रदान करें. हिंदी सब समझते हैं. इसे राष्ट्रभाषा बना कर हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए.’

स्वतंत्नता मिलने के बाद भी हम अंग्रेजी को ही तरजीह देते रहे. ऐसा शिक्षित वर्ग तैयार करते रहे जिसका शेष देशवासियों से संपर्क ही घटता गया. गांधीजी के शब्दों में ‘भाषा माता के समान है. लेकिन माता पर हमारा जो प्रेम होना चाहिए वह हममें नहीं है. इस वर्ष महात्मा गांधी का विशेष स्मरण किया जा रहा है. उनके भाषाई सपने पर भी सरकार और समाज सबको विचार करना चाहिए. अब जब नई शिक्षानीति को अंजाम दिया जा रहा है यह आवश्यक होगा कि देश को उसकी भाषा में शिक्षा दी जाए.

टॅग्स :इंडियामहात्मा गाँधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

भारत अधिक खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

भारतबिहार हिजाबः बाप और बेटी का रिश्ता?, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा- दुख है बड़ा विवाद खड़ा

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन