लाइव न्यूज़ :

शोभना जैन का ब्लॉग: मोदी की अमेरिका यात्रा में ट्रम्प से मुलाकात पर रहेंगी निगाहें

By शोभना जैन | Updated: September 20, 2024 10:17 IST

यात्रा द्विपक्षीय संबंधों, क्वाड समूह की शिखर बैठक, संयुक्त राष्ट्र में उनके उद्बोधन के अलावा इसलिए भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बन गई है कि इस नंवबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति तथा इस बार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी को 'शानदार व्यक्ति' बताते हुए कहा है कि वे इस सप्ताह मोदी से मिलेंगे. 

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह की अमेरिका यात्रा खासी खबरों में है.विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की हैअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के समापन से पूर्व और नए राष्ट्रपति के सत्तारूढ़ होने से पूर्व होने की वजह से यात्रा खासी अहम है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह की अमेरिका यात्रा खासी खबरों में है. यात्रा द्विपक्षीय संबंधों, क्वाड समूह की शिखर बैठक, संयुक्त राष्ट्र में उनके उद्बोधन के अलावा इसलिए भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बन गई है कि इस नंवबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति तथा इस बार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी को 'शानदार व्यक्ति' बताते हुए कहा है कि वे इस सप्ताह मोदी से मिलेंगे. 

हालांकि विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की है. वैसे उन्होंने मोदी की तारीफ के साथ ही पहले की ही तरह भारत अमेरिका व्यापार में भारत की भूमिका की तीखी आलोचना भी की. अमेरिका के 2019 में हुए चुनाव से पहले मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ विशाल जनसमूह वाले एक कार्यक्रम में कहा था 'अब की बार ट्रम्प सरकार'. 

हालांकि बाद में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा था कि पीएम मोदी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था. विदेश मंत्री का कहना था कि भारत विदेशी नेताओं को लेकर 'गैरपक्षपातपूर्ण नीति' अपनाता रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के समापन से पूर्व और नए राष्ट्रपति के सत्तारूढ़ होने से पूर्व होने की वजह से यात्रा खासी अहम है. 

इस यात्रा में मोदी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसमें रक्षा, उच्च प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सामरिक साझेदारी और अन्य अहम क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाए जाने की संभावना पर चर्चा करेंगे.  साथ ही दोनों शिखर नेता क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी मंत्रणा करेंगे. मोदी भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे. 

इस आयोजन से भारत और उसके प्रवासी भारतीयों के बीच संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है, जो अमेरिका-भारत संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पीएम मोदी का इस दौरान अमेरिकी बिजनेस लीडर्स के साथ मुलाकात करने का कार्यक्रम है, जो आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और प्रौद्योगिकी, एआई, सेमीकंडक्टर, ऊर्जा और विनिर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. 

23 सितंबर को, प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक विश्व व्यवस्था, जलवायु परिवर्तन सहित भविष्य की गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की यह नौवीं अमेरिका यात्रा है, जिस दौरान द्विपक्षीय संबंधों, क्वाड देशों के साथ संबंध नए आयाम पर पहुंचाने और उलझे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का आपसी विश्वास से हल निकालने पर चर्चा होगी. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि उनकी ट्रम्प से मुलाकात कैसी रहती है.

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअमेरिकाडोनाल्ड ट्रंप
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेबॉक्सर ने पीएम मोदी से कहा- सरजी राम राम, और कैसे हो? पीएम ने जवाब में कहा- मैं तेरे जैसा ही हूँ | VIDEO

भारतPHOTOS: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लखनऊ की मनमोहक तस्वीरें वायरल, 230 करोड़ की लागत, 65 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमाएं

भारतराष्ट्र प्रेरणा स्थल, 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं, 230 करोड़ रुपये की लागत, 65 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला, जानें और क्या खास

भारतपीएम मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | VIDEO

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

भारत अधिक खबरें

भारतओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को 3, 2 और 1 करोड़ रुपये, सांसद खेल महोत्सव-‘फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन

भारतBMC elections: वार्ड नंबर 114 को लेकर गतिरोध, सांसद संजय दीना पाटिल की बेटी राजूल पाटिल चुनाव लड़ने की इच्छुक, भांडुप में सीटों को लेकर संशय

भारतग्वालियर में ‘अभ्युदय: मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से की सीएम डॉ. मोहन यादव की जबरदस्त तारीफ

भारतछत्तीसगढ़: लोक प्रशासन में उत्कृष्टता को मान्यता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा

भारतबीएमसी चुनावः राज ठाकरे को लेकर कांग्रेस में दुविधा, अकेले लड़ने की घोषणा, महायुति गठबंधन की राह आसान, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने संकट?