लाइव न्यूज़ :

राजनीति की प्राथमिकता पर विचार की जरूरत, विश्वनाथ सचदेव का ब्लॉग

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: December 9, 2020 12:50 IST

मतदाता राजनेताओं और राजनीतिक दलों का असली चेहरा देख सके. जनता की सेवा के नाम पर राजनीति करने की बात तो सभी करते हैं, पर राजनेता नामक इस सेवक  को पहचानने के लिए शायद यही मौका सबसे उपयुक्त भी होता है.

Open in App
ठळक मुद्देराजनेताओं के वादों और दावों पर पैनी नजर रखना नागरिक का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है.प्राथमिकताएं राजनेताओं की कथनी में नहीं, करनी में स्पष्ट होनी चाहिए.

चुनाव जनतांत्रिक व्यवस्था का शायद सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके दो कारण हैं- पहला तो यह कि यह मतदाता को, यानी देश के नागरिक को, अवसर देते हैं अपने हित-अहित को समझने के बारे में निर्णय लेने और अपना महत्व प्रतिपादित करने का.

दूसरा कारण है, यह इस बात का भी अवसर होता है जब मतदाता राजनेताओं और राजनीतिक दलों का असली चेहरा देख सके. जनता की सेवा के नाम पर राजनीति करने की बात तो सभी करते हैं, पर राजनेता नामक इस सेवक  को पहचानने के लिए शायद यही मौका सबसे उपयुक्त भी होता है.

हमारे नेता कैसे हैं, यह बात भी चुनाव प्रचार के दौरान उनके वादों और दावों से सहज ही सामने आ जाती है. जिस जनतांत्रिक व्यवस्था को हमने अपने लिए स्वीकार किया है, उसके औचित्य और सफलता का एक पैमाना यह भी है कि नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति कितना जागरूक है. राजनेताओं के वादों और दावों पर पैनी नजर रखना नागरिक का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है.

पुराने नियमों-कानूनों से नई सदी के भारत का निर्माण नहीं किया जा सकता

हाल ही में हमारे प्रधानमंत्नी ने एक महत्वपूर्ण बात यह कही थी कि पुराने नियमों-कानूनों से नई सदी के भारत का निर्माण नहीं किया जा सकता. गलत नहीं कहा है उन्होंने. लेकिन ‘नए’ की उनकी अवधारणा को समझाने के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं? यह प्राथमिकताएं राजनेताओं की कथनी में नहीं, करनी में स्पष्ट होनी चाहिए.

प्राथमिकता का सीधा-सा आधार जन-हित होता है. जनता के हित में क्या और कितना जरूरी है, सत्ता द्वारा यह जानना ही जरूरी नहीं है, जरूरी यह भी है कि सत्ता की चाबी जिसके पास है, वह उसका उपयोग कैसे करता है. आज भारत की जनता की जरूरत क्या है? यह विडंबना ही है कि स्वतंत्नता प्राप्ति के सत्तर-पचहत्तर साल बीत जाने के बाद भी इस सवाल का एक जवाब रोटी, कपड़ा और मकान है.

देश की एक तिहाई आबादी की भूख नहीं मिट पाती

अनाज बहुत है हमारे पास पर इसके बावजूद देश की एक तिहाई आबादी की भूख नहीं मिट पाती. कपड़ा और मकान का सीधा मतलब भी जीवन की बुनियादी जरूरतों का पूरा होना है. यहां भी हम यह देख रहे हैं कि अमीरी जरूर बढ़ रही है पर गरीबी घट नहीं रही. जावेद अख्तर की पंक्तियां हैं- ऊंची इमारतों से मकां मेरा घिर गया/ कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए. यह हकीकत अपने आप में बहुत कुछ कह देती है. देश में करोड़पतियों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, रोजी और रोटी के लिए संघर्ष करने वालों की संख्या भी कम नहीं हो रही.

आर्थिक और सामाजिक विषमता की खाइयां लगातार बड़ी होती जा रही हैं. अस्पताल खुल रहे हैं पर इलाज महंगे होते जा रहे हैं. इक्कीसवीं सदी में भी अठारहवीं सदी की मानसिकता के दर्शन हमारे यहां हो जाते हैं. देश की युवा आबादी का एक बड़ा हिस्सा आज भी बेरोजगारी की गिरफ्त में है. सवाल यह उठता है कि ऐसी स्थिति में हमारी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए? इस सवाल के जवाब के लिए बहुत सोचने की आवश्यकता नहीं है, वह सब कुछ हमारी प्राथमिकता का हिस्सा बनना चाहिए जो रोजी-रोटी की समस्या के समाधान में योग दे सके.

नई सदी के लिए पुराने कानूनों को बदलने की बात आकर्षक लगती है

नई सदी के लिए पुराने कानूनों को बदलने की बात आकर्षक लगती है, पर जरूरत पुरानी सोच को बदलने की है. इस पुरानी सोच में वह सब शामिल है जो हमें समय की नई चुनौतियों के मुकाबले के लिए तैयार होने में बाधक बनता है. एक मुद्दा शहरों के नाम बदलने का है. सवाल उठता है शहरों का नाम बदलना कैसे इतना महत्वपूर्ण हो गया कि इसे चुनावी घोषणापत्नों में शामिल करना हमारे राजनीतिक दलों को जरूरी लगने लगा? हाल ही में हुए हैदराबाद महानगर पालिका के चुनावों में देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्नी को यह कहना सर्वाधिक महत्वपूर्ण लगा कि तेलंगाना में यदि उनकी सरकार बनी तो इस प्राचीन ऐतिहासिक शहर का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा!

इस भाग्यनगर ने भले ही हैदराबाद के चुनावों में भाजपा का भाग्य बदलने में कुछ मदद की हो, पर निश्चित रूप से शहरों के नाम बदलना देश की समस्याओं के समाधान का हिस्सा नहीं बन सकता, नहीं बनना चाहिए. आज इतिहास बदलने की नहीं, इतिहास बनाने की आवश्यकता है. काश, हमारे राजनीतिक दल और हमारे राजनेता इस बात को समझे कि तीन सौ साल पीछे जाकर आने वाले कल का इतिहास नहीं लिखा जा सकता. नया इतिहास नई सोच से रचा जाएगा और यह नई सोच सही प्राथमिकताओं के निर्धारण में झलकनी चाहिए.

हम अपनी राजनीति को जन-हित का माध्यम बनाएं

नई सदी के लिए नई सोच का तकाजा है  कि हम अपनी राजनीति को जन-हित का माध्यम बनाएं. जब हम एक सौ तीस करोड़ भारतीयों की बात करें तो हमारी सोच में हिंदू या मुसलमान या सिख या ईसाई नहीं होना चाहिए. हाल ही में बिहार की नई विधानसभा में एक विधायक ने हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने से इंकार कर दिया था.

उसका कहना था संविधान में हमारे देश का नाम भारत है, हिंदुस्तान नहीं. सही कहा था उस विधायक ने. पर धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों ने इसे एक मुद्दा बनाने में देर नहीं की. अच्छी बात यह रही कि देश की जनता ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया. पर इस कांड से हमारे राजनीति करने वालों की सोच तो सामने आती ही है.

राजनेता और राजनीतिक दल अपने स्वार्थों को पूरा करने का लालच नहीं छोड़ेंगे. यह काम अब देश के प्रबुद्ध नागरिकों का है कि वे गलत प्राथमिकताओं और गलत सोच वाली राजनीति के खिलाफ आवाज उठाएं. जनतांत्रिक व्यवस्था में नागरिक का जागरूक होना सर्वोपरि आवश्यकता है. यह हमें देखना है कि हम कितने जागरूक हैं-यही जागरूकता नया इतिहास रचेगी.

टॅग्स :चुनाव आयोगनरेंद्र मोदीहैदराबादकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतसातारा नगर परिषद अध्यक्षः 42,000 वोटों से जीते अमोल मोहिते, मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ने कहा-मोहिते ने 57,596 और सुवर्णदेवी पाटिल को 15,556 वोट

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?