लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः दिवाली का अर्थ पटाखेबाजी नहीं  

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: November 7, 2018 15:42 IST

यहां असली सवाल यह है कि हम पटाखे फोड़ते ही क्यों हैं? क्या दिवाली और पटाखों का कोई जन्मजात संबंध है? नहीं, ऐसा नहीं है। अमेरिकी और चीनी लोगों के यहां दिवाली कोई नहीं मनाता (प्रवासी भारतीयों के सिवाय) लेकिन वहां गजब की पटाखेबाजी होती है।

Open in App

वेदप्रताप वैदिक

जो लोग दीपावली का अर्थ सिर्फ पटाखे फोड़ना समझते हैं, उन्हें इस साल निराशा होगी, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने पटाखेबाजी के खिलाफ अपना फैसला दिया है। दिल्ली की पुलिस ने भारी मात्र में पटाखे जब्त किए हैं। इसके बावजूद लोग पटाखे फोड़ने से बाज नहीं आएंगे। मैंने अब से 60-65 साल पहले ही दिवाली पर पटाखे फोड़ना बंद कर दिया था लेकिन कई लोग दिवाली के दिन मेरे यहां ढेरों पटाखे भेज दिया करते थे और फोड़ने वाले भी आ जाते थे लेकिन इस साल कमाल हुआ है। दर्जनों मित्र और रिश्तेदार तरह-तरह के  उपहार लाए लेकिन एक भी पटाखा नहीं है। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि इस साल मैंने संकल्प किया था कि ‘न तो फोडूंगा, न फोड़ने दूंगा।’ यहां असली सवाल यह है कि हम पटाखे फोड़ते ही क्यों हैं? क्या दिवाली और पटाखों का कोई जन्मजात संबंध है? नहीं, ऐसा नहीं है। अमेरिकी और चीनी लोगों के यहां दिवाली कोई नहीं मनाता (प्रवासी भारतीयों के सिवाय) लेकिन वहां गजब की पटाखेबाजी होती है। अब से लगभग 40 साल पहले 4 जुलाई के दिन मेरा अमेरिका के सिएटल में रहना हुआ। वह अमेरिका का स्वतंत्नता दिवस होता है। सिएटल की झील के चारों तरफ और आसमान में रात के वक्त ऐसी पटाखेबाजी हुई कि मुङो लगा कि वह रात नहीं, दिन है। 

कहने का मतलब यह कि पटाखेबाजी मनुष्य स्वभाव की एक कमजोरी है, जिसे आप सारी दुनिया में देख सकते हैं। शोर मचाकर और अंधेरे में उजाला दिखाकर आप दुनिया को बताना चाहते हैं कि आप कितने खुश हैं। शोर ऐसा कि कान फट जाएं और उजाला ऐसा कि आंखें चौंधिया जाएं। इन दोनों से भी ज्यादा खतरनाक प्रदूषण है, जो प्राणलेवा है। इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय ने खतरनाक रसायनों से बनने वाले पटाखे पर रोक लगाई है। दूसरे शब्दों में पटाखेबाजी और दिवाली में कोई अनन्य या अन्योन्याश्रित संबंध नहीं है।   दिवाली तो लक्ष्मीजी के स्वागत का त्यौहार है। इस पवित्न-बेला में   हम पटाखों का प्रदूषण क्यों  फैलाएं? 

टॅग्स :दिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूनेस्को विरासत में भारत का सांस्कृतिक आलोक

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारत अधिक खबरें

भारतओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को 3, 2 और 1 करोड़ रुपये, सांसद खेल महोत्सव-‘फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन

भारतBMC elections: वार्ड नंबर 114 को लेकर गतिरोध, सांसद संजय दीना पाटिल की बेटी राजूल पाटिल चुनाव लड़ने की इच्छुक, भांडुप में सीटों को लेकर संशय

भारतग्वालियर में ‘अभ्युदय: मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से की सीएम डॉ. मोहन यादव की जबरदस्त तारीफ

भारतछत्तीसगढ़: लोक प्रशासन में उत्कृष्टता को मान्यता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा

भारतबीएमसी चुनावः राज ठाकरे को लेकर कांग्रेस में दुविधा, अकेले लड़ने की घोषणा, महायुति गठबंधन की राह आसान, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने संकट?