लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: कोरोना महामारी युद्ध से भी भारी, रक्षा सौदों की तरह स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को भी देनी होगी तरजीह

By विवेकानंद शांडिल | Updated: May 23, 2021 20:54 IST

कोरोना महामारी ने हमारे देश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की असलियत भी सामने ला दी है। ऐसे में जरूरी है सभी सरकारें मिलकर इस ओर ध्यान दें ताकि देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मजबूत ढांचा तैयार किया जा सके।

Open in App

कोरोना की उत्पत्ति को लेकर काल्पनिक या वास्तविक दोनों में से किसी भी बातों पर अमल करें तो हमें सीख यहीं मिलती है कि हमें अपने स्वास्थ्य बजट को रक्षा बजट के बराबर में कम से कम बढ़ाना होगा। रक्षा उपकरण की तरह ही स्वास्थ्य उपकरण खरीदने होंगे, अस्पतालों को बढ़ाना होगा।

कोरोना को लेकर कई थ्योरी अभी तक आ चुकी हैं और वो कई सवाल भी पैदा करती है। मसलन क्या कोरोना वाकई एक जैविक हथियार है, जिसे चीन ने बनाया? कई जानकार इसे काल्पनिक भी बताते हैं लेकिन वहीं कई आशंकाओं को सिरे से खारिज भी नहीं करते। 

पिछले साल अमेरिका ने कई बार कोरोना को लेकर चीन को आड़ें – हाथों भी लिया। QUAD ग्रुप देशों की बैठक में पिछले साल तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने खुले तौर से कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि QUAD ग्रुप के बाकि देश चीन के नाम लेने से बचते दिखे। इस बैठक में अमेरिका के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने भी हिस्सा लिया था।

जैविक हथियार अब कोई असामान्य बात नहीं रही। पिछले कई दशकों से ये चलता आ रहा है। प्रथम युद्ध के समय भी केमिकल वार हो चुका है। साल 1915 में बेल्जियम पर क्लोरीन गैस से सबसे बड़ा हमला किया गया था। बताया जाता है कि इस हमले में महज 5 मिनट के भीतर बेल्जियम के 5 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी कई केमिकल वार हुए जिसमें करीब 1 लाख लोग मारे गए थे।   

कोरोना ने खोल दी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल

अब वास्तिवक के तौर पर इसे हम एक महामारी के रूप में देखें तो भी बात उतनी ही है। आज हम कोरोना को एक प्राकृतिक वायरस ही मानकर इससे लड़ और जूझ रहे हैं। कोरोना से अब तक होने वाली मौतों का आंकड़ा जल्द ही 3 लाख को पार करने वाला है। 

इन मौतें ने हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी  है। हर किसी ने स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अपनों को तड़पते और मरते देखा है ये किसी एक शहर या कस्बे की बात नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर में देश के हर शहर और गांव - कस्बे में रहने वाला व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव महसूस किया है। 

राज्य सरकारें हो या केंद्र सरकार हर किसी के स्वास्थ्य व्यवस्था पर किये जाने वाले दावे खोखले साबित हुए। कभी सरकारें इस महामारी को नया कहकर अपनी नाकामी को छुपाने का प्रयास करती है तो कई बार अपनी कुव्यवस्था और सुविधाओं का अभाव छुपाने के लिए अनियंत्रित जनसंख्या को आगे कर देती है। इससे लेकिन सच को नहीं छुपाया जा सकता। 

दिल्ली से लेकर दरभंगा तक हाहाकार

दिल्ली से लेकर दरभंगा तक बेड, वेंटिलेटर, दवा और ऑक्सीजन के लिए जो हाहाकार मचा हुआ था इसकी चर्चा दशकों तक होगी।

अब समय है कि हुक्मरान सबक लें, आसमान में रफाल उड़ाने और हथियार खरीदने के साथ-साथ अस्पताल भी बनवाये जाएं. विज्ञापनों में मोहल्ला क्लीनिक में बेहतर सुविधा देने की बजाय हकीकत में दे। वोट के लिए सभी को मुफ्त बिजली – पानी देने के बजाय अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ायें।    

आज तक इतने लोग किसी युद्ध में नहीं मरे होंगे जितने हम कोरोना में खोते जा रहे हैं। इसकी मूल वजह आज भी हमारे यहां अस्पताळों में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है। तो फिर हमें बंदूक की तरह वेंटिलेटर खरीदने होंगे, टैंक खरीदने की तरह ऑक्सीजन प्लांट लगाने होंगे। वार मेमोरियल की तरह ही अस्पताल बनाने होंगे। रक्षा की तरह ही स्वास्थ्य पर खर्च करने होंगे। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाचीनअमेरिकाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्राइम अलर्टड्रग्स तस्करी रोकना तो बस एक बहाना है...!

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो