ब्लॉग: 184 वर्षों में पूरी तरह बदल गई है फोटोग्राफी

By योगेश कुमार गोयल | Published: August 19, 2023 03:16 PM2023-08-19T15:16:33+5:302023-08-19T15:18:32+5:30

विश्व फोटोग्राफी दिवस की योजना की शुरुआत आस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा द्वारा वर्ष 2009 में की गई थी और उसके बाद विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 2010 को पहली वैश्विक ऑनलाइन फोटो गैलरी का आयोजन किया गया था।

Blog Photography Has Changed in 184 Years world photography day | ब्लॉग: 184 वर्षों में पूरी तरह बदल गई है फोटोग्राफी

19 अगस्त को मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस

Highlights19 अगस्त को मनाया जाता है विश्व फोटोग्राफी दिवस शुरुआत आस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा द्वारा वर्ष 2009 में की गई थी आज फोटोग्राफी की दुनिया बिल्कुल बदल चुकी है

world photography day: कुछ दशक पहले तक लोगों को अपने फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो तक जाना पड़ता था। दरअसल तब लोगों के पास अपना कैमरा नहीं हुआ करता था। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति इतनी विकट होती थी कि आसपास में कोई फोटो स्टूडियो नहीं होने की स्थिति में लोगों को फोटो खिंचवाने के लिए कई-कई किमी दूर जाना पड़ता था और उसके सप्ताह भर बाद फोटो लेने के लिए फिर से उस स्टूडियो तक जाना पड़ता था।

उस जमाने में घर में कैमरा रखना और उससे अपने तथा परिजनों के फोटो खींचना लोगों का सपना हुआ करता था। लेकिन आज फोटोग्राफी की दुनिया बिल्कुल बदल चुकी है। अब हर व्यक्ति के पास कैमरे वाले फोन हैं, जिनसे बड़ी आसानी से कहीं भी और कभी भी तस्वीरें खींची जा सकती हैं। प्रतिवर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। वास्तव में फोटोग्राफी दिवस उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने विशेष पलों को अपने कैमरे से तस्वीरों में कैद कर उन्हें सदा के लिए यादगार बना दिया।

विश्व फोटोग्राफी दिवस की योजना की शुरुआत आस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा द्वारा वर्ष 2009 में की गई थी और उसके बाद विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 19 अगस्त 2010 को पहली वैश्विक ऑनलाइन फोटो गैलरी का आयोजन किया गया था। उस दिन दुनियाभर के 250 से भी ज्यादा फोटोग्राफरों ने अपनी खींची तस्वीरों के माध्यम से अपने विचारों को साझा किया था और 100 से भी ज्यादा देशों के लोगों ने उस ऑनलाइन फोटो गैलरी को देखा था इसीलिए वह दिन फोटोग्राफी के शौकीनों और पेशेवर फोटोग्राफरों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया था।

आज से करीब 184 वर्ष पहले फोटोग्राफी को लेकर घटी एक घटना की याद में ही विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाने लगा। जनवरी 1839 में फ्रांस में जोसेफ नीसपोर और लुई डागुएरे ने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया के आविष्कार की घोषणा की थी, जिसे दुनिया की पहली ‘फोटोग्राफी प्रक्रिया’ माना जाता है। वर्ष 1839 में वैज्ञानिक सर जॉन एफ डब्ल्यू हश्रेल ने पहली बार ‘फोटोग्राफी’ शब्द का उपयोग किया था। फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो ने 7 जनवरी 1839 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए इस पर एक प्रोसेस रिपोर्ट तैयार की और फ्रांस सरकार ने यह रिपोर्ट खरीदकर 19 अगस्त 1839 को इस आविष्कार की घोषणा करते हुए इसका पेटेंट प्राप्त कर आम लोगों के लिए इस प्रक्रिया को मुफ्त घोषित किया था। इसीलिए ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाने के लिए 19 अगस्त का दिन ही निर्धारित किया गया।

 

Web Title: Blog Photography Has Changed in 184 Years world photography day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे