लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान देना समय की मांग

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 21, 2023 10:26 IST

रोजगार योग्यता में पुरुषों की भागीदारी जहां करीब 47 प्रतिशत है, वहीं महिलाओं में 52 प्रतिशत स्किल्ड हैं। कौशल विकास योजना के तहत युवा कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र में मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देयुवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाना होगाप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी2017 से महिलाओं और पुरुषों के कौशल में वृद्धि देखने को मिल रही है

नई दिल्ली: हमारा देश युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश है लेकिन युवा आबादी होने का लाभ हम तभी उठा सकते हैं, जब उन्हें काम मिले, वे बेरोजगार न रहें। इस दृष्टि से कौशल विकास कार्यक्रम निश्चित रूप से युवाओं को कुशल बनाने का एक बेहतरीन माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का शुभारंभ करते हुए बिल्कुल सही कहा है कि दुनियाभर में कुशल युवाओं की बहुत मांग है और भारत अपने युवाओं को न केवल देश के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी प्रशिक्षण दे रहा है।

दरअसल स्कूल-कॉलेजों से निकलने वाले सभी युवाओं के पास इतना कौशल नहीं होता कि कंपनियां उन्हें रोजगार प्रदान कर सकें। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में 22 से 25 साल के आयुवर्ग के 56 प्रतिशत युवा ही काबिल हैं और उनमें से 50.3 प्रतिशत लोग नौकरी पाने के योग्य हैं। हालांकि वर्ष 2022 के मुकाबले यह आंकड़ा भी बेहतर ही है क्योंकि 2022 में 46 प्रतिशत लोग ही स्किलफुल थे। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि देश के युवाओं को आज कौशल प्रदान किए जाने की जरूरत है और इसमें कौशल विकास कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए राज्य सरकारों से कहा है कि उन्हें युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाना होगा, जिससे वे देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर सकें। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी, जिसके अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। बकौल प्रधानमंत्री, उनके कार्यकाल में अलग कौशल विकास मंत्रालय बनाया गया और 1.30 करोड़ युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभ मिला है।

उल्लेखनीय है कि यह योजना लागू होने के बाद 2017 से महिलाओं और पुरुषों के कौशल में वृद्धि देखने को मिल रही है और दिलचस्प बात यह है कि रोजगार योग्यता में पुरुषों की भागीदारी जहां करीब 47 प्रतिशत है, वहीं महिलाओं में 52 प्रतिशत स्किल्ड हैं। कौशल विकास योजना के तहत युवा कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 क्षेत्र में मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार भारत के कुल कार्यबल का पांच प्रतिशत से भी कम औपचारिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करता है, जबकि यही आंकड़ा ब्रिटेन में 68 प्रतिशत, जर्मनी में 75 प्रतिशत, अमेरिका में 52 प्रतिशत, जापान में 80 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया में 96 प्रतिशत है। इसलिए इस बात में कोई दो राय नहीं है कि देश में कौशल विकास को बढ़ावा देना समय की मांग है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमोदी सरकारनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

भारतसुशासन दिवस पर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 232 करोड़ रूपए खर्च कर 65 एकड़ में बनाया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल

भारतचाहे पश्चिम बंगाल हो, असम हो या उत्तर प्रदेश, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहते?, नितिन नवीन ने कहा-नया दायित्व आशीर्वाद

भारत अधिक खबरें

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे