लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: भाजपा ने राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बनाकर शिवसेना-एनसीपी को दिया ये संदेश

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: July 4, 2022 14:45 IST

राहुल नार्वेकर 15 साल तक शिवसेना में रह चुके हैं. विधान परिषद का चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने पर वे शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद वे भाजपा में चले गए.

Open in App

डेढ़ साल की रस्साकशी के बाद महाराष्ट्र विधानसभा को कांग्रेस के नाना पटोले के बाद नया अध्यक्ष मिल गया. राहुल नार्वेकर के रूप में चुने गए अध्यक्ष को मतदान से चुना गया, जिसमें 164 वोट विजयी उम्मीदवार को मिले, जबकि पराजित उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 मतों से संतोष करना पड़ा. 

दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव विवादों से घिरा था, जिसमें गुप्त मतदान को खुले मतदान में बदलने को लेकर अदालत के चक्कर लगाए जा रहे थे और उसी कारण राज्यपाल चुनाव की अनुमति नहीं दे रहे थे. अब नई सरकार के बनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चुनाव पर कसौटी तय हुई तो भाजपा ने अपना उम्मीदवार जिताकर अपनी हैसियत का अहसास करा दिया. 

वहीं अब तक सबसे कम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर को बना कर भाजपा ने कई मोर्चों पर संदेश दे दिया. चूंकि नार्वेकर 15 साल तक शिवसेना में रह चुके हैं और विधान परिषद का चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलने पर शिवसेना छोड़ राकांपा में शामिल हो गए थे. वहां भी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर मावल सीट से हार मिलने के बाद वे वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुए और उन्होंने विधानसभा चुनाव में दक्षिण मुंबई की कोलाबा सीट से शानदार जीत दर्ज की. 

नार्वेकर के जीवन के इसी उतार-चढ़ाव के कारण भाजपा ने केवल जीत ही दर्ज नहीं की, बल्कि शिवसेना और राकांपा को संदेश भी दिया. हालांकि उनके ससुर रामराजे निंबालकर विधान परिषद के सभापति हैं और राकांपा के टिकट पर ही विधान परिषद के सदस्य बने हैं. किंतु भाजपा नार्वेकर के बहाने कई बातें साफ करने में सफल हुई है. वह भी एक ऐसे नाजुक समय में जब विश्वास और अविश्वास का संकट हर तरफ गहरा चुका है. 

इससे विधानसभा उपाध्यक्ष के माध्यम से चले कामकाज पर भी अंकुश लग जाएगा. वर्तमान में विधायकों की अयोग्यता पर उपाध्यक्ष के नोटिस पर अदालत में फैसला लंबित है. सोलह विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना का भविष्य तय होगा. फिलहाल विधानसभा के भीतर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भाजपा का पलड़ा भारी हो चुका है. 

इससे भी ठाकरे नीत शिवसेना को अपनी स्थिति का अहसास कर लेना चाहिए. मगर वह मानसिक संतोष के लिए 11 जुलाई तक अदालत के फैसले का इंतजार करेगी. फिलहाल ताजा चुनाव के बीच नार्वेकर की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. उनका निष्पक्ष रवैया ही महाराष्ट्र की राजनीति को दिशा देगा. उनके पुराने संबंध सदन को सुगमता से चलाने में सफल होंगे, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच सदन के भीतर तनाव कम करना असली चुनौती और बदली परिस्थितियों को सहज स्तर पर ले जाने की आवश्यकता भी होगी. 

टॅग्स :महाराष्ट्रउद्धव ठाकरेभारतीय जनता पार्टीशिव सेनाNCP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट