समीक्षा: जयललिता के अम्मू से 'अम्मा' बनने की कहानी
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 20, 2019 19:18 IST2019-05-20T19:05:08+5:302019-05-20T19:18:25+5:30
जयललिता पढ़ने में बहुत तेज थीं. वह बचपन से ही डॉक्टर, वकील या आईएस ऑफिसर बनना चाहती. एक्टिंग करियर से तो वह बहुत चिढ़ती थीं, क्योंकि उनको लगता था की किसी एक्ट्रेस को कभी इज्जत नहीं मिलती, मिलती है तो सिर्फ बदनामी.

जयललिता
बचपन से लेकर अब तक जब भी जयललिता का ज़िक्र होता था उनकी एक छवि मेरे ज़ेहन में घुमती थी. गोरा रंग, सुंदर आँखों वाली, पावरफुल अम्मा जिन्हें साउथ के लोग देवी स्वरूप मानते थे. बहुतेरों ने उन्हें शायद इससे ज्यादा कभी समझा ही नहीं. वासंती की किताब 'अम्मा' पढ़ने से पहले तक जयललिता मेरे लिए सिर्फ एक एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन थीं, लेकिन इस किताब को पढ़ने के बाद मेरा उनके बारे में नजरिया बदल गया.
जयललिता की इस जीवनी को पढ़कर मैंने जाना कि कैसे किसी महिला में इतनी ताकत, सहजता और बोल्डनेस हो सकती है. कैसे किसी में इतना धैर्य और आत्मसम्मान हो सकता है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक जयललिता सिर्फ तन्हा ही रही. हर रिश्ते से उन्हें सिर्फ धोखा या दुःख मिला. ना माँ-बाप का प्यार पूरा मिला, ना दोस्तों का साथ, ना ही पत्नी का कोई दर्जा. उनकी ज़िन्दगी के साथ उनकी मौत भी रहस्यमई ही रही. वह अभिमानी भी थीं और स्वाभिमानी भी. लेकिन इतने नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा ही रहा.
जयललिता का बचपन बड़ा ही उथल-पुथल वाला रहा. दो साल की उम्र में अम्मू (जयललिता के बचपन का नाम) के पिता का देहांत हो गया. माँ संध्या अभिनेत्री थीं, उनके पास अम्मू के लिए वक़्त नहीं था. अम्मू कभी बेंगलोर अपने ननिहाल रही तो कभी अपनी माँ के पास चेन्नई. अम्मू एक होशियार और ब्राइट स्टूडेंट थी. स्कूल में उनकी खूब प्रशंसा होती थी. लेकिन अपनी खुशियाँ बाटने के लिए उनके पास माँ कभी नहीं होती थी.
जयललिता का बचपन
खैर, अम्मू का बचपन कुछ ऐसा ही रहा. अकेला, उथल-पुथल वाला और बेचैन, जहां स्कूल में सब बच्चों के पैरेंट्स उन्हें लेने आते थे और वह लाड से अपना बैग अपनी माँ को दे देते थे तो वह ही अम्मू की गाड़ी लेट आती थी. जब स्कूल में अम्मू को बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट का शील्ड मिला, जिसमें पूरे स्टेट में उन्हें सेकेंड पोजीशन मिली तो उस पुरस्कार समारोह में भी उनके घर से कोई नहीं आया. स्कूल में अपनी दोस्त श्रीमती से वो अक्सर कहती थीं कि 'मेरी चिंता किसी को नहीं है.' कई बार लगता है कि जयललिता के अंदर प्रेम और अपनत्व न मिलने की गहरी पीड़ा बचपन से ही घर कर गई थी.
जब जयललिता ने समझा विश्वासघात का मतलब
जयललिता पढ़ने में बहुत तेज थीं. वह बचपन से ही डॉक्टर, वकील या आईएस ऑफिसर बनना चाहती. एक्टिंग करियर से तो वो बहुत चिढ़ती थीं क्योंकि उनको लगता था की किसी एक्ट्रेस को कभी इज्जत नहीं मिलती, मिलती है तो सिर्फ बदनामी. घर पर अम्मू की माँ से मिलने आये एक्टर और प्रोडूसर उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थे. इतना ही नहीं उनकी माँ भी यही चाहती थी कि जयललिता फिल्मी दुनिया से दूर रहें. अम्मू की माँ जब भी उन्हें शूटिंग के सेट पर ले जाती थीं तब उन्हें बहुत गुस्सा आता था. उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था वो शोर-शराबे वाला माहौल.
कई बार उन्होंने अपनी माँ से इस बात की शिकायत भी की. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी माँ से इस बात की शिकायत की थी कि फिल्मी दुनिया के पुरुष बहुत ही बदतमीज़ और असभ्य होते हैं और उसे 'कामुक' नजरों से घूरते हैं. इस एक लाइन में उनके किशोरावस्था में महसूस किए गए दर्द और अंदर दबे हुए क्रोध को महसूस किया जा सकता है. हर मर्द उसे गन्दी नजरों से देखता था. अम्मू की इच्छाएं कुछ और थी. लेकिन बिन बाप की बेटी का वो दर्द जिसे हर मर्द छूना चाहता था शायद समझना मुश्किल था. क्योंकि फिल्मी दुनिया की उस चमकती दुनिया में उनकी इच्छाएं दब गई थीं. अम्मू और ज्यादा पढ़ना चाहती थी. लेकिन कहीं ना कहीं उसकी ये ख्वाहिश दब रही थी. किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आखिर अम्मू की राह फिल्मों की चमकती दुनिया की ओर चली गई थी.
अधूरा रह गया जयललिता का सपना
अपने फिल्मी करियर के दौरान वो काफी अनुशासित और गरिमामय तरीके से रहती थीं. एमजी रामचंद्रन (एमजीआर) से उनका रिश्ता जगजाहिर था. जब जयललिता 21 साल की थीं तब उनकी माँ उन्हें फिल्मी दुनिया में, 'जहां हर मर्द उन्हें कामुक नजरों से देखते थे', छोड़कर भगवान के घर चली गईं. शायद यही वजह थी कि 21 साल की वह लड़की जो बचपन से प्यार की मोहताज थी, एक शादीशुदा मर्द की बाहों में अपने आप को महफूज़ समझने लगी. उनके इस रिश्ते को लेकर अनगिनत किस्से बनें, बातें हुईं. किसी ने उन्हें 'दूसरी औरत' कहा तो किसी ने एमजीआर की 'रखैल' कहा. जयललिता एमजीआर के साथ अपने रिश्ते को नाम देना चाहती थीं. उन्होंने कई बार एमजीआर से शादी के लिए कहा लेकिन किसी न किसी कारणवश यह हो ना पाया. एमजीआर ने भले ही उनसे शादी न की हो लेकिन वह जयललिता को अपनी 'जागीर' की तरह रखते थे. वह क्या पहनती हैं, कहां जाती हैं, किस से बात करती है सब पर उनकी नज़र रहती थी. इतना ही नहीं जयललिता ख़ुद के कमाए पैसों के लिए भी उनके आगे हाथ फैलाती थीं.
एमजीआर के जाने के बाद जयललिता
किताब पढ़ने के दौरान ज़हन में एक सवाल बार-बार आता रहा कि क्या जीवन था अम्मा का? बचपन से बुढ़ापे तक वो अपनी ख्वाहिशों को दबाती रहीं. प्यार मिला भी तो उस प्यार ने पूरी तरह उन्हें नहीं अपनाया, ना वह उस पर अपना पूरा हक जता सकीं. नाम शोहरत सब रहे लेकिन उनके जीवन में हमेशा एक खालीपन और अधूरापन रहा.
अम्मा को प्यार करने वाला या उनकी परवाह करने वाला आखिर था कौन? ना माँ, ना दोस्त, ना पति, ना बच्चे. उनसे जुड़े हर रिश्ते में एक स्वार्थ जुड़ा हुआ था. जिस शशिकला के लिए उन्होंने इतना किया वो भी उनकी अपनी ना हो सकी. लेकिन तमिलनाडु की जनता के लिए वो ईश्वर का दूसरी रूप थीं. वासंती की किताब पढ़ने के बाद मेरे मन में उनके लिए बहुत इज्ज़त बढ़ गई. जीवन में इतना कुछ झेलने के बाद भी अम्मा ने वो कर दिखाया था जो किसी के लिए मुमकिन नहीं था.
वासंती की किताब पढ़ने के बाद मेरी तरह शायद आपको भी लगे कि एक सफल अभिनेत्री और राजनेता रहने के बावजूद भी अम्मा के जीवन में एक कसक थी, जो कभी पूरी नहीं हो सकी.
किताब- अम्मा, लेखक-वासंती, प्रकाशक-जगरनॉट,नई दिल्ली, मूल्य-299 रुपये



