लाइव न्यूज़ :

अंगदान और देहदान के लिए प्रेरित करने की प्रशंसनीय पहल

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: February 12, 2025 12:05 IST

देश में अंगदान की कितनी सख्त जरूरत है, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि भारत में हर साल 1.5 लाख लोगों को किडनी की जरूरत होती है, जबकि मात्र 3 हजार किडनी ही मिल पाती हैं. लगभग 25 हजार नए लीवर की जरूरत पड़ती है लेकिन सिर्फ 800 ही मुहैया हो पाते हैं. 

Open in App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यह घोषणा प्रशंसनीय है कि प्रदेश में अंगदान और देहदान करने वालों के परिवारों को सरकार अब गार्ड ऑफ ऑनर देगी, साथ ही 26 जनवरी और 15 अगस्त को सम्मानित भी किया जाएगा. मध्य प्रदेश ऐसा करने वाला संभवत: देश का पहला राज्य है और निश्चित रूप से देश के सभी राज्यों को इस पहल का अनुकरण करना चाहिए. 

देश में अंगदान की कितनी सख्त जरूरत है, इसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि भारत में हर साल 1.5 लाख लोगों को किडनी की जरूरत होती है, जबकि मात्र 3 हजार किडनी ही मिल पाती हैं. लगभग 25 हजार नए लीवर की जरूरत पड़ती है लेकिन सिर्फ 800 ही मुहैया हो पाते हैं. 

यही कारण है कि अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन कम से कम 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है. जबकि एक व्यक्ति के अंगदान से आठ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. भारत में हर साल प्रति दस लाख लोगों में से केवल 0.5 लोग अर्थात लगभग 18000 लोग ही अंगदान करते हैं. जबकि  दुनिया के कई देशों में यह दर हमारे यहां के मुकाबले बहुत ज्यादा है, जैसे स्पेन में हर साल दस लाख लोगों में से  36, क्रोएशिया में 35 और अमेरिका में 27 लोग अंगदान करते हैं. 

2023 तक भारत में कुल 4,49,760 अंग दाता थे, जो कि कई देशों की तुलना में काफी कम है. भारत में देहदान की परंपरा बहुत प्राचीन है. पुराणों में ऋषि दधीचि का वर्णन है, जिन्होंने असुरों से देवताओं की रक्षा के लिए अपना शरीर दान कर दिया था. लेकिन वर्तमान में शायद जागरूकता के अभाव के कारण  ‘ब्रेन डेड’ या ‘मानसिक मृत’ हो चुके लोगों के परिवार जन भी अंगदान करने से बचते हैं, जबकि यह निश्चित हो जाता है कि ऐसे लोगों का जीवनकाल बढ़ाना अब संभव नहीं है. 

अंगदान में कमी का एक कारण शायद यह भी है कि देश के बहुत से अस्पतालों में अंग प्रत्यारोपण संबंधी उपकरणों की व्यवस्था नहीं है. हालांकि कानूनी तौर पर मानव अंगदान के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मानव अंग प्रत्यारोपण (संशोधन) अधिनियम, 2011 बनाया गया था. 

इसके अलावा अंगदान के कार्य को सहज, सरल और पारदर्शी बनाने तथा नियमों की गलत व्याख्या रोकने के लिए मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 2014 भी मौजूद है. लेकिन जब तक अंगदान के बारे में गलत धारणाओं व मिथकों को दूर नहीं किया जाएगा तथा अंगदान के महत्व के प्रति लोगों को पर्याप्त जागरूक नहीं किया जाएगा, तब तक सिर्फ कानून बनाने से मदद नहीं मिल सकेगी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण मरने वालों में से 5 प्रतिशत व्यक्तियों का भी अंगदान हो सके तो जीवित व्यक्तियों को अंगदान करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. इस दृष्टि से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा निश्चित रूप से सराहनीय है और उम्मीद की जानी चाहिए कि अन्य राज्य भी अंगदान को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह का कदम उठाएंगे ताकि अंगदान के इंतजार में लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े.

टॅग्स :Health DepartmentMohan Yadav
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं