लाइव न्यूज़ :

क्यों नहीं रुक पा रही है परीक्षाओं में नकल?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 17, 2018 05:17 IST

यह खबर कि यूजीसी नेट परीक्षा अब सीसीटीवी-जैमर के पहरे में होगी, अपने पीछे एक ऐसी गहरी त्रसदी छिपाए हुए है

Open in App

यह खबर कि यूजीसी नेट परीक्षा अब सीसीटीवी-जैमर के पहरे में होगी, अपने पीछे एक ऐसी गहरी त्रसदी छिपाए हुए है, जिसकी लगातार अनदेखी की गई है और वह है नैतिकता का अभाव. यह केवल शिक्षा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समाज के हर क्षेत्र में पतन का कारण बन रहा है.

आईएएस के लिए आयोजित परीक्षा में पहले से ही अत्यंत कड़ी निगरानी रखी जाती रही है, अब यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल यह तैयारी अकारण नहीं है. भविष्य में देश का कर्णधार बनने की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी परीक्षा में पास होने के लिए नकल के ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि उतनी ही सृजनात्मकता वे देश की भलाई के कार्यो में दिखाएं तो देश समृद्धि के शिखर पर पहुंच जाए!

पिछले साल ही तमिलनाडु में एक आईपीएस अधिकारी को यूपीएससी की मेन्स परीक्षा में नकल करते रंगेहाथ पकड़ा गया था. कुछ साल पहले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था जो यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में हाईटेक तरीके से नकल करवाता था. यह दिखाता है कि नकल का कोढ़ शिक्षा के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक हर जगह फैला हुआ है. ऐसे ही लोग जब भविष्य में देश के कर्ता-धर्ता बनते हैं तो भ्रष्टाचार की सड़ांध फैलाते हैं. दरअसल नैतिकता को हम दकियानूसी चीज मानकर वैज्ञानिक तरक्की की राह पर आगे तो बढ़ते गए,

लेकिन स्वनियंत्रण का कोई और तरीका विकसित नहीं कर पाए. धन-दौलत को ही हम जीवन में शीर्ष स्थान देते गए और चरित्र की दौलत पीछे छूटती चली गई. कितने आश्चर्य की बात है कि जो लोग आतंकवाद-नक्सलवाद जैसी समाजविरोधी गतिविधियों में सक्रिय होते हैं वे तो अपने उद्देश्य को लेकर जान देने की हद तक प्रतिबद्ध होते हैं, लेकिन समाज को बेहतरी की ओर ले जाने के लिए चुने जाने वाले कर्ता-धर्ताओं में कोई प्रतिबद्धता दिखाई नहीं देती! तकनीकी विकास दोधारी तलवार की तरह है जिसका इस्तेमाल समाज के विकास के लिए भी किया जा सकता है और विनाश के लिए भी.

इसलिए समाज में नैतिक विकास के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है, क्योंकि वह रीढ़ का काम करता है. इसके अभाव में, हम नकल पर जितना ही रोक लगाने की कोशिश करेंगे, रीढ़विहीन परीक्षार्थी उतना ही उसका तोड़ निकालने की कोशिश करेंगे और तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल चलता रहेगा.

टॅग्स :examएजुकेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSSC CGL Tier 1 Exam 2025 का रिजल्ट जारी, यहां से सीधे डाउनलोड करें

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना