वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाया 'क्लास'

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: February 10, 2020 12:04 IST2020-02-10T12:04:59+5:302020-02-10T12:04:59+5:30

भारत ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को पारी के बीच में अपने पंजे में जकड़ लिया था, लेकिन इसके बावजूद टेलर ने पूरी पारी में बल्लेबाजी की।

VVS Laxman Column: Ross Taylor showed his class in ODI series against India | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाया 'क्लास'

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखाया 'क्लास'

Highlightsन्यूजीलैंड टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं थे और सामने भारत की तगड़ी बल्लेबाजी थी।भारत के खिलाफ रॉस टेलर ने एक बार फिर अपना 'क्लास' दिखाया।

हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने एक दिवीसीय मुकाबलों में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के खिलाफ जीत दर्ज की और शनिवार को ऑकलैंड में सीरीज भी जीत ली। मेजबान टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं थे और सामने भारत की तगड़ी बल्लेबाजी थी, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने 274 रन के लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव किया।

रॉस टेलर ने एक बार फिर अपना 'क्लास' दिखाया। भारत ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को पारी के बीच में अपने पंजे में जकड़ लिया था, लेकिन इसके बावजूद टेलर ने पूरी पारी में बल्लेबाजी की। मार्टिन गप्टिल का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन पदार्पण करनेवाले काइले जेमिसन का साथ मिलने तक टेलर अकेले ही लड़ रहे थे। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड 220 या इस स्कोर के आसपास सिमट सकता है, लेकिन समझदारी से बल्लेबाजी कर उन्होंने गेंदबाजों को लड़ने के लायक स्कोर खड़ा कर दिया।

भारत के लिए यह चिंता का सबब होना चाहिए कि विराट कोहली ने जब कभी भी साझेदारी तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी वह पूरे दौर में विकेट के लिए तरसते रह गए। यही नहीं बुमराह की लेंथ भी सही नहीं रही, जिसका मतलब यह हुआ कि वह हमेशा की तरह प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उनका सामना बेहतरीन ढंग से किया। खासकर टेलर ने।

भारत ने हालांकि सीरीज को बराबरी पर लाने के कुछ अवसर जरूर पैदा कर दिए थे, लेकिन आप जब पहले दस ओवरों में ही तीन विकेट जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे गंवा देते हो तो फिर मैच में लौटना मुश्किल होगा ही। साउदी द्वारा विराट को आउट करना न्यूजीलैंड के चतुराई पूर्ण खेल और प्लानिंग पर अमल के लिए की गई मेहनत को दर्शाता है।

साउदी हालांकि पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन उन्होंने खुद को तैयार रखा। उन्होंने विराट को पहले आउट स्विंग की और फिर एक गेंद को वह चालाकी से अंदर ले आए जिसपर कोहली बोल्ड हो गए। क्या शानदार गेंदबाजी रही। श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन केदार जाधव अपने शॉट पर जरूर पछता रहे होंगे जिससे वह आउट हो गए।

बहरहाल, अय्यर के आउट होने से नुकसान ज्यादा हुआ, क्योंकि वह जम चुके थे और अर्धशतक भी पूरा कर चुके थे। उन्होंने स्टम्प पर की गेंद को कुछ अलग तरह से खेलने की कोशिश की जिसकी जरूरत नहीं थी। जाधव मध्यक्रम के सबसे तजुर्बेकार बल्लेबाज हैं और वे इस तरह की परिस्थितियों में पहले भी बल्लेबाजी कर चुके हैं लेकिन स्ट्राइक रोटेट करने में अक्षमता दिखाकर उन्होंने खुद पर दबाव लाया।

रवींद्र जडेजा जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी बल्लेबाजी में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के साथ लेकर पारी को बढ़ाते रहे, लेकिन टॉम लैथम ने अपने गैरतजुर्बेकार संसाधनों को वाकई शानदार ढंग से इस्तेमाल किया। न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीतने की हकदार थी, लेकिन भारतीय टीम को मंगलवार को खेलेजानेवाले औपचारिक मुकाबले के लिए अब मेहतन करनी होगी।

Web Title: VVS Laxman Column: Ross Taylor showed his class in ODI series against India

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे