वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: जल्द ही अपने रंग में लौटा आईपीएल, 10 दिनों में ही पता चला क्या है टूर्नामेंट की अहमियत

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: April 4, 2019 16:45 IST2019-04-04T16:45:30+5:302019-04-04T16:45:30+5:30

आईपीएल में पिछले दस दिनों में जो देखने को मिला उससे यह दोबारा साफ हो गया कि क्रिकेट में आईपीएल की अहमियत क्या है।

VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad performance in IPL Matches | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: जल्द ही अपने रंग में लौटा आईपीएल, 10 दिनों में ही पता चला क्या है टूर्नामेंट की अहमियत

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: जल्द ही अपने रंग में लौटा आईपीएल, 10 दिनों में ही पता चला क्या है टूर्नामेंट की अहमियत

आईपीएल में पिछले दस दिनों में जो देखने को मिला उससे यह दोबारा साफ हो गया कि क्रिकेट में आईपीएल की अहमियत क्या है। शानदार एक्शन और आकर्षक प्रदर्शन ने लीग की शुरुआत से रोमांच बढ़ा दिया। उम्मीद है कि यही दौर अगले छह सप्ताह जारी रहेगा।

जहां तक हमारी बात, हैदराबाद ने जिस तरह से कोलकाता से हार के बाद स्पर्धा में जोरदार वापसी की उससे मैं बेहद गदगद हूं। उस मैच में भी 17 वें ओवर तक हमारा ही जलवा था, लेकिन आंद्रे रसेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच हमसे छीन लिया। हालांकि, मैं विरोधी डग आउट में था, लेकिन जिस तरह उन्होंने हमसे जीत छीनी उससे मैं उनका दीवाना हो गया।

हमारी टीम की यही विशेषता है कि हम आखिरी तक हार नहीं मानते। इसकी मुख्य वजह टीम में शामिल खिलाड़ियों में अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता का बेजोड़ मिश्रण है। सपोर्ट स्टाफ भी खिलाड़ियों को अच्छी मानसिक स्थिति में रखने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। आखिर खिलाड़ियों को मैदान पर दमखम दिखाना होता है।

पिछले दो मैचों में उन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया है। डेविड वॉर्नर पूरी लय में हैं। उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा कतई नहीं महसूस हुआ कि वह एक साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे। उनकी कार्य नैतिकता अनुकरणीय है। उनकी आंखों में अच्छे प्रदर्शन की भूख और इच्छा देखी जा सकती है। बेहद आकर्षक ढंग से वह गेंद पर प्रहार कर रहे हैं।

जॉनी बेयरेस्टो एक ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं। उनके पास एक ही संस्कृति की एकजुटता है जिसे हम अपने समूह में बढ़ावा दे रहे हैं। जिस तरह उन्होंने और डैवी (वार्नर) ने आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी की वह देखने लायक थी।

राशिद खान टीम के अनोखे सुपरस्टार हैं। टीम की ताकत उसकी गहराई है और इसकी मिसाल मोहम्मद नबी बैंगलोर के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से दे चुके हैं। उन्होंने महज ग्यारह रन देकर चार विकेट झटकते हुए अपनी जुझारू भावना की नजीर पेश की थी। इस युवा खिलाड़ी में गजब की टीम भावना है। आप अंतिम एकादश का हिस्सा हो या नहीं आपको सदा मुस्कराते रहना है और जब भी मौका मिले अपनी भूमिका बखूबी निभानी है।

पिछले दो मुकाबलों से हम बगैर कप्तान (केन विलियम्सन) के खेल रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अगला चरण अहम है जिसमें हमें लगातार तीन मैच खेलने हैं। उम्मीद है कि पिछली दो जीत से हम इस विजयी लय कायम रखने में सफल रहेंगे।

Web Title: VVS Laxman Column on Sunrisers Hyderabad performance in IPL Matches

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे