वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम, पहले मैच में छा गए ईशान किशन, खेली धमाकेदार पारी

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: March 16, 2021 20:11 IST2021-03-16T20:06:21+5:302021-03-16T20:11:01+5:30

ईशान किशन ने आईपीएल और घरेलू स्पर्धाओं के प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम जगह बनाई और पदार्पण में ही बेखौफ होकर बल्लेबाजी की.

Ishaan Kishan international debut 56 runs ipl mumbai indins bcci VVS Laxman's column  | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम, पहले मैच में छा गए ईशान किशन, खेली धमाकेदार पारी

विराट ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर का पीछा करने की अपनी महारत को प्रदर्शित किया.

Highlightsईशान की आक्रामकता से विराट को खुद को सेट करने का अवसर प्राप्त हुआ.भारतीय कप्तान जल्दबाजी के चलते बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.विराट अच्छी तरह से जानते हैं कि किस तरह पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ा जाना चाहिए.

भारत ने पहली हार के बाद सीरीज में वापसी की परंपरा को जारी रखते हुए रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में धमाकेदार जीत दर्ज की.

हालांकि हर टीम मजबूत शुरुआत चाहती है लेकिन भारतीय खिलाडि़यों की संकल्प भावना का कोई जवाब नहीं है. दूसरे मुकाबले में टीम की जीत की बुनियाद गेंदबाजों ने रखी. विराट के टॉस जीतने के बाद भुवनेश्वर ने शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले ही ओवर में जोस बटलर को चलता किया.

भुवी जानते थे कि गेंद स्विंग नहीं हो रही है तो उन्होंने नई गेंद से विविधता भरी गेंदबाजी की. अनुभवी होने का यही लाभ होता है. वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी ऊंचाई का चतुराई से इस्तेमाल किया. शार्दुल ठाकुर ने डेथ ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की. सबसे साहसिक बात पांचवें गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या के इस्तेमाल की रही.

विराट ने उनका इस्तेमाल बखूबी ढंग से किया. बतौर ऑलराउंडर हार्दिक ने टीम के सेट अप में सकारात्मक बदलाव लाया है. केवल एक मैच के आधार पर शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बाहर बैठाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी की जगह जिसे मौका दिया गया, उसने तो कमाल ही कर दिया.

ईशान किशन ने आईपीएल और घरेलू स्पर्धाओं के प्रदर्शन के बल पर भारतीय टीम जगह बनाई और पदार्पण में ही बेखौफ होकर बल्लेबाजी की. ईशान की आक्रामकता से विराट को खुद को सेट करने का अवसर प्राप्त हुआ. पहले मैच में भारतीय कप्तान जल्दबाजी के चलते बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

विराट अच्छी तरह से जानते हैं कि किस तरह पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ा जाना चाहिए. शुरुआत में दो खब्बू बल्लेबाजों के आकर्षक प्रदर्शन के बाद विराट ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर का पीछा करने की अपनी महारत को प्रदर्शित किया.

20 ओवर के प्रारूप में नई आक्रामक शैली के बल पर भारत ने केवल सात विकेट से जीत कर शानदार वापसी की, बल्कि वीरता के साथ विवेक का होना भी अहम होता है. दुनिया की दो श्रेष्ठ टीमों के बीच खेली जा रही यह सीरीज तीन मुकाबले शेष रहने की स्थिति में रोचक मोड़ पर पहुंच चुकी है.

Web Title: Ishaan Kishan international debut 56 runs ipl mumbai indins bcci VVS Laxman's column 

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे