लाइव न्यूज़ :

आईसीसी विश्व कप 2019: भारत का दावा कितना मजबूत?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 19, 2019 08:30 IST

सत्रहवीं लोकसभा के चुनावों के धूमधाम के बावजूद भारत की विश्व कप क्रिकेट टीम सुर्खियों में है. देश में क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है, जिसकी चर्चा पूरे 365 दिन होती रहती है.

Open in App

सत्रहवीं लोकसभा के चुनावों के धूमधाम के बावजूद भारत की विश्व कप क्रिकेट टीम सुर्खियों में है. देश में क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है, जिसकी चर्चा पूरे 365 दिन होती रहती है. बात चाहे द्विपक्षीय सीरीज की हो या विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की. आगामी 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में विराट कोहली की अगुवाई में भारत को खिताब का दावेदार बताया गया है. 

एक भारतीय होने के नाते यह खुशी की बात है और जब 1983 में ‘अंडरडॉग्ज’ मानी जा रही कपिल देव की भारतीय टीम इतिहास रच सकती है तो कोहली एंड कंपनी का दावा तो बनता ही है. लेकिन, क्रिकेट के मैदान पर महज दावेदारी पेश करने से सफलता नहीं मिलती. दावेदारी को प्रत्यक्ष मैदान पर शानदार प्रदर्शन साथ प्रस्तुत करना होता है. टीम चयन एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी को संतुष्ट कर पाना कठिन है. हालांकि इस टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके शामिल होने पर किसी को आपत्ति नहीं हो सकती है.

कुछ ही ऐसे खिलाड़ी थे जिनके बीच चयन को लेकर कड़ा संघर्ष देखने को मिला. टीम का मजबूत पक्ष उसका टॉप ऑर्डर है. ओपनिंग में शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी के अलावा कप्तान विराट कोहली प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए परेशानी का सबब बने रहेंगे. लंबे समय से टीम इंडिया की सफलता में इन तीनों का योगदान सबसे अहम रहा है. असल मुद्दा इसके बाद के क्रम को लेकर है. चौथे क्रम को लेकर चर्चा निरंतर होती रही. अंत में अनुभवी अंबाती रायुडू की जगह युवा विजय शंकर को तरजीह दी गई.  महज नौ वन-डे मैचों के संक्षिप्त करियर के आधार पर विजय शंकर का त्रिआयामी (थ्री डी) पक्ष मजबूत साबित हुआ. 

पिछले एक साल में चौथे क्रम पर 14 मुकाबलों में 42.18 के औसत से 464 रन बनाने वाले अंबाती रायुडू इसलिए बाहर किए गए  क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम सीरीज में पूरी तरह विफल रहे. वहीं, दूसरी ओर उस सीरीज से बाहर किए गए दिनेश कार्तिक अनुभव के चलते ही टीम में अपनी जगह बना पाए. कभी अनुभव अहम हो जाता है तो कभी ‘त्रिआयामी’ पक्ष. चिंता इस बात की है कि इस चक्कर में टीम का मध्य क्रम कमजोर न पड़ जाए. असल में मध्य क्रम में अजिंक्य रहाणो जैसे अनुभवी और तकनीकी बल्लेबाज की जरूरत थी जो टीम को लड़खड़ाने से बचा सकते थे.

लेकिन, 2018 फरवरी से उन्हें वन-डे से बाहर कर ‘टेस्ट क्रिकेटर’ बना दिया गया. पांचवें, छठे और सातवें क्रम पर धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या को उतारा जा सकता है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मोर्चा संभालेंगे. कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा की फिरकी तिकड़ी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

क्राइम अलर्टदिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच 7वीं कक्षा की छात्रा से कई महीने तक बलात्कार, 15 वर्षीय पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, 34 वर्षीय आरोपी राजेश अरेस्ट

क्रिकेटIND W vs SL W 1st T20I: विश्व विजेता टीम ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 32 गेंद रहते 08 विकेट से हराकर 05 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, स्मृति मंधाना के 4000 रन पूरे

पूजा पाठPanchang 22 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

क्रिकेटWATCH: अंडर-19 एशिया कप फाइनल मैच में वैभव सूर्यवंशी और पाकिस्तान के अली रज़ा के बीच हुई तीखी गहमागहमी

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

क्रिकेटAshes 2025: एशेज सीरीज़ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का उड़ाया तगड़ा मज़ाक, पहनी 'रॉनबॉल' शर्ट

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने