लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन की कलम से : सीएसके टीम का पुनर्गठन जरूरी

By अयाज मेमन | Updated: October 25, 2020 15:23 IST

बल्लेबाजी में शेन वॉटसन और रायुडू अपेक्षा के अनुरूप नहीं चल पाए। साथ ही धोनी भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। सीएसके को कप्तान के रूप में धोनी विरासत में मिले हैं जिसे सहजने और टीम की पुनर्गठन करने की सख्त जरूरत है।

Open in App
ठळक मुद्देशुक्रवार को मुंबई के हाथों दस विकेट की करारी हार ने तो टीम की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए।गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा।इसकी वजह निर्णायक मौकों पर खिलाड़ी व्यक्तिगत और टीम भावना जगाने में नाकाम रहे।

चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल से इस तरह की विदाई की किसी ने भी सोचा नहीं होगा। पिछले तेरह संस्करणों में टीम का यह सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा। बेशक, इस तरह के प्रदर्शन को लेकर हैरतअंगेज, घटिया, खराब जैसे विशेषण लाजिमी हो जाते हैं।पिछली बार की उपविजेता टीम का आगाज तो अच्छा रहा। शुरुआती मुकाबले में उसने मुंबई इंडियंस को मात दी लेकिन उसके बाद वह महज दो ही जीत दर्ज कर पाई। 

शुक्रवार को मुंबई के हाथों दस विकेट की करारी हार ने तो टीम की योग्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए। स्पर्धा में कुछ टीमें भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन उनके खिलाडि़यों ने वापसी की उम्मीदें जीवित रखी, इसके ठीक विपरीत सीएसके के खिलाडि़यों का हाल रहा है। इसकी वजह निर्णायक मौकों पर खिलाड़ी व्यक्तिगत और टीम भावना जगाने में नाकाम रहे। 

गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम का क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। संभव है कि कई मर्तबा टीम के मुख्य खिलाड़ी चोटिल अथवा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रह सकते हैं लेकिन उनकी जगह शामिल युवाओं को अपनी क्षमता का परिचय देने का मौका मिलता है। लेकिन सीएसके के साथ ऐसा भी नहीं हो पाया। सफलता और विफलता में काफी कुछ छिपा होता है। 

इसमें चयन प्रक्रिया, खिलाडि़यों के बीच तालमेल, रणनीति, कप्तानी आदि चीजे अहम होती हैं जिन्हें सीएसके की विफलता की मुख्य वजह मानी जा सकती है। उम्रदराज खिलाड़ी भी टीम के लिए समस्या रही। वर्ष 2018 के सत्र में टीम विजेता रही और वर्ष 2019 में वह उपविजेता रही। टीम प्रबंधन ने युवाओं को जिम्मेदारी सौंपने में देरी कर दी। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी केवल टी-20 लीग का हिस्सा हैं। इनमें कप्तान धोनी समेत वॉटसन, रायुडू, ब्रावो, ताहिर का नाम लिया जा सकता है। साथ ही कोविड ने अभ्यास का मौका हीं नहीं दिया। ऐसे में रैना और भज्जी की अनुपस्थिति भी महंगी पड़ी। स्पिनर्स टीम की ताकत रही है, लेकिन इस बार पीयूष चावला, कर्ण शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भी निराश किया। 

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबीएमसी चुनावः दो परिवारवादी दल एक साथ आएं, हार के डर से गठबंधन किया?, भाजपा ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे गठबंधन पर किया तंज

भारतअपराधी रमीज नेमत खान और एक लाख रुपये इनामी देव गुप्ता के साथ तेजस्वी यादव घूम रहे हैं विदेश?, जदयू ने डीजीपी को लिखा पत्र

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: 330 पारी में 16000 रन, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, रोहित शर्मा ने कूटे शतक, 94 रन गेंद में 155 रन

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: '3 बिहारी सब पर भारी'?, गनी ने 32, किशन ने 33 और सूर्यवंशी ने 36 गेंद में पूरे किए शतक, बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, 300 गेंद में 574 रन, तमिलनाडु ने 2022 में बनाए थे 506

क्रिकेटVijay Hazare Trophy: 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, वैभव धमाका, 84 गेंद 190 रन, 16 चौके और 15 छक्के, 50 ओवर, 6 विकेट और 574 रन?

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटINDW vs SLW: श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त, शेफाली वर्मा धमाका, 69 रन, 34 गेंद, 1 छक्का और 11 चौके

क्रिकेटWPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने WPL के आगामी सीज़न से पहले जेमिमा रोड्रिग्स को बनाया गया कप्तान

क्रिकेटक्या बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने एशेज के दौरान पी थी बहुत ज़्यादा शराब? सीरीज़ हार के बाद ECB करेगा जांच

क्रिकेट1 ओवर में 5 विकेट! इंडोनेशिया के गेंदबाज ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'