अयाज मेमन का कॉलम: कौन खेलेगा मुंबई इंडियंस के खिलाफ

By अयाज मेमन | Updated: November 8, 2020 07:58 IST2020-11-08T07:56:21+5:302020-11-08T07:58:40+5:30

सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत में विलियम्सन का ठंडा दिमाग तथा होल्डर का अनुभव काम आया।

Ayaz Memon column Who will play against Mumbai Indians | अयाज मेमन का कॉलम: कौन खेलेगा मुंबई इंडियंस के खिलाफ

दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights दिल्ली अंतिम छह में से पांच लीग मुकाबलों में हारी।पहले क्वालिफायर में मुंबई के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने खाता खोलने से पहले ही तीन विकेट गंवा दिए थे।दिल्ली को सनराइजर्स के आक्रामक और महत्वाकांक्षी कप्तान वार्नर का सामना करना है।

टी-20 प्रारूप में किसी टीम के विजेता बनने का अनुमान लगाना गलत है। कई बार लगता है कि अनुमान सही है लेकिन वैसा नहीं होता। बहरहाल, रविवार को सनराइजर्स और दिल्ली के बीच खेलेजानेवाले क्वालिफायर-2 से दूसरा फाइनलिस्ट निश्चित हो जाएगा। आईपीएल के आरंभिक चरण में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन ठीक था, जबकि सनराइजर्स हर मुकाबले में गलती कर रहे थे। 

स्पर्धा के मध्य में स्थिति बदल गई। लीग चरण के अंत में लग रहा था कि दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के लिए पर्याय बनकर रहेगी लेकिन अंतिम पखवाड़े में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता रहा और वह 14 अंकों पर ही जम गई। अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर आखिरकार दिल्ली ने प्लेऑफ में प्रवेश पा ही लिया। लेकिन टीम का प्रदर्शन गुणवत्तापूर्ण नहीं कहा जा सकता। 

दिल्ली अंतिम छह में से पांच लीग मुकाबलों में हारी। पहले क्वालिफायर में मुंबई के 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने खाता खोलने से पहले ही तीन विकेट गंवा दिए थे। पंत, रहाणे और शॉ संघर्ष करते नजर आए। जिससे अय्यर और स्टोइनिस दबाव में आ गए। दूसरी और सनराइजर्स की स्थिति एकदम विपरीत रही। सनराइजर्स ने मुंबई को दस विकेट से हराया। 

सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत में विलियम्सन का ठंडा दिमाग तथा होल्डर का अनुभव काम आया। अब सनराइजर्स फाइनल के लिए दावेदार है। हालांकि टीम की बल्लेबाजी कप्तान वार्नर पर निर्भर करती है। होल्डर के आने से टीम अधिक तगड़ी लगती है। 

राशिद खान का प्रदर्शन भी अच्छा है। मुंबई इंडियंस ने जहां टीम में अधिक बदलाव नहीं किए, जबकि सनराइजर्स को चोटों का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम भी संतुलित लगती है। दिल्ली को सनराइजर्स के आक्रामक और महत्वाकांक्षी कप्तान वार्नर का सामना करना है।

Web Title: Ayaz Memon column Who will play against Mumbai Indians

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे