लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: रवि शास्त्री, सपोर्ट स्टाफ की सूझबूझ से मिली सीरीज जीत

By अयाज मेमन | Updated: January 24, 2021 09:22 IST

भारत ने गाबा में पहली टेस्ट जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की है...

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने 2-1 से जीती टेस्ट सीरीज।गाबा में टीम इंडिया की पहली टेस्ट जीत।भारत की जीत में कोच समेत सपोर्ट स्टाफ का अहम योगदान।

भारतीय टीम की ऐतिहासिक कामयाबी पर देश में खुशी का माहौल है. जीत के नायकों की जितनी सराहना की जाए, कम ही है. ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से मिली यह जीत भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को उसी को घर में परास्त करना सबसे बड़ी चुनौती होती है. इसके बावजूद तमाम विपरीत परिस्थितियों पर मात करते हुए अजिंक्य एंड कंपनी ने यादगार सफलता अर्जित की.

इस ऐतिहासिक सफलता में खिलाडि़यों के शारीरिक और मानसिक मजबूती की परीक्षा थी. खासतौर से अनुभवी खिलाडि़यों की गैरमौजूदगी में देश के युवा खिलाडि़यों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारतीय टीम की इस कामयाबी में जो बातें उभरकर सामने आईं उनमें नियोजन, रणनीति, उचित समय पर लिए गए फैसले एवं खिलाडि़यों के बीच आपसी तालमेल अहम रहे. इसका श्रेय टीम के कोच रवि शास्त्री को जाता है.

इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भारत अरुण, विक्रम राठौर, आर. श्रीधर की मेहनत भी रंग लाई. शास्त्री की प्रेरणा का प्रभाव आर. अश्विन एवं क्षेत्ररक्षण कोच श्रीधर के संवाद से महसूस किया गया. अश्विन ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया तो शुक्रवार को भारत अरुण ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बनाई गई रणनीति का खुलासा किया.

अश्विन-श्रीधर के संवाद और अरुण की प्रेस वार्ता से शास्त्री की रणनीति का महत्व समझा सकता है.

1. स्मिथ-लाबुशेन के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर योजना जुलाई में ही तय हो गई थी. लॉकडाउन के दौर में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर फोकस किया गया. ऑन साइड में क्षेत्ररक्षण का जाल बिछाकर स्मिथ को ऑफ साइड पर रोकने की योजना सफल रही.

मेलबोर्न में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जब पहले बल्लेबाजी की तो शास्त्री ने रहाणे को अश्विन को पहले दस ओवर गेंदबाजी कराने की सलाह दी जो सफल रही.

2. एडिलेड में 36 के छोटे स्कोर पर सिमटने के बाद नकारात्मक प्रभाव से टीम को बचाया गया. श्रीधर के अनुसार- शास्त्री ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया और गलतियों से सबक लेने की बात कही.

3. पहले टेस्ट के बाद (कोहली के स्वदेश लौटने से पूर्व) रणनीति बदली गई और कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने भी पांच गेंदबाजों को उतारने की तैयारी दिखाकर आक्रामकता पर बल दिया.

4. वन-डे और टी-20 के नेट गेंदबाजों- शार्दुल, वाशिंगटन और नटराजन को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला सही साबित हुआ.

5. प्रत्येक खिलाड़ी के साथ संवाद साधा गया. संवाद की जरूरत पड़ने पर कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर अच्छा प्रदर्शन निकाला गया. शास्त्री को आक्रामक शैली के चलते आलोचनाओं का सामना करना होता है लेकिन खिलाडि़यों के चयन के दौरान इसे नजरअंदाज किया जाता है.

आलोचना के बाद बुमराह को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया. शास्त्री ने रहाणे, पुजारा, अश्विन को जरूरत पड़ने पर बाहर करने का साहस दिखाया.

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमरवि शास्त्रीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट5 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे, तीसरे टेस्ट में और मजबूत, कप्तान पैट कमिंस की वापसी, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ धमाल करेंगे

क्रिकेटAshes 2025-26: सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कंगारू टीम को झटका, मार्क वुड और जोश हेजलवुड बाहर

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

क्रिकेटAUS vs ENG, 2nd Test: नेसेर के पहले फाइफ़र से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

क्रिकेट2025 में 13 टी20 मैच खेले, 183 गेंद, 143 स्ट्राइक रेट और 263 रन, आखिर क्यों फेल हो रहे गिल, जोड़ीदार शर्मा ने कूटे 397 गेंद पर 773 रन

क्रिकेटधोनी और रोहित की तरह कूल सूर्यकुमार?, स्टेन ने कहा-दुनिया का हर खिलाड़ी ऐसा कप्तान चाहता...

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 2nd Test: कंधे में चोट लगने से पहले कमाल की गेंदबाजी, 32 रन देकर 4 विकेट, 205 पर ढेर वेस्टइंडीज, 181 रन पीछे न्यूजीलैंड, हाथ में 10 विकेट

क्रिकेटआईसीसी टी20 विश्व कप से पहले 9 मैच?, बीसीसीआई-कोच गौतम के सामने गंभीर सवाल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में कैसे करें फिट?