लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: एमएस धोनी और रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखा जा सकता है

By अयाज मेमन | Updated: May 16, 2019 12:04 IST

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2019 फाइनल तो दिल की धड़कनें रोक देनेवाला था जिसमें मुंबई ने एक रन से जीत दर्ज की।

Open in App

आम राय यही है कि आईपीएल के बारह सत्रों में इस साल का सत्र सर्वश्रेष्ठ रहा। सत्र में कुछ शानदार व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन रहे, काफी करीबी मुकाबले रहे और मुंबई इंडियंस एवं चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया फाइनल तो दिल की धड़कनें रोक देनेवाला था जिसमें मुंबई ने एक रन से जीत दर्ज की। सुपर किंग्स की हार पर कई थ्योरियां और विश्लेषण किए जा चुके हैं लेकिन मानना होगा कि टीम के कप्तान ने स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मैच के बाद के इंटरव्यू में एमएस धोनी ने कहा, ''हम हारे इसलिए क्योंकि हमने उनसे (मुंबई) से एक गलती ज्यादा की।'' मैच और परिणाम का यह सबसे वास्तववादी आंकलन है। दोनों टीमों में कई त्रुटियां थीं क्योंकि दबाव में अनुभवी खिलाड़ियों ने भी भारी गलतियां कीं। मुंबई ने वॉटसन को तीन जीवनदान दिए, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका मिल गया। यह ऑसी सलामी बल्लेबाज रन के लिए संघर्ष कर रहा था लेकिन उसने (मुंबई के खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से) लय हासिल कर ली और मुकाबला उसने लगभग अपनी टीम की ओर मोड़ ही लिया था।

चेन्नई का प्रदर्शन मुंबई की तुलना में अधिक खराब रहा। धोनी और वॉटसन का रनआउट होना सुपर किंग्स को काफी नुकसान पहुंचा गया। फाफ डु प्लेसिस ने भी बिना वजह अपने खून में गर्मी लाकर महत्वपूर्ण मौके पर मुंबई को ब्रेकथ्रू दे दिया। और सुरेश रैना को कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने हार्दिक पंड्या का कैच छोड़ा। पंड्या गेम चेंजर खिलाड़ी हैं।

मैं और फाइनल या सत्र के किसी और मुकाबले पर ध्यान केंद्रित करना नहीं चाहूंगा। आईपीएल के बारह सत्रों में मुंबई तथा चेन्नई ने कुल सात बार खिताब पर कब्जा किया है जो सचमूच असाधारण है। केकेआर ने दो, हैदराबाद ने दो तथा राजस्थान ने एक बार खिताब जीता है। मुंबई चार खिताबी जीत दर्ज कर चेन्नई से आगे बढ़ गई है लेकिन यह नहीं भूलना होगा कि चेन्नई ने दो सत्रों के निलंबन के बावजूद आठ बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है।

क्रिकेट का टी-20 प्रारूप ऐसा है जिसमें किसी तरह की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती और सबसे अहम है आईपीएल में खिलाड़ियों में बेशुमार प्रतिभा। अत: सुपर किंग्स और मुंबई के दबदबे को किस तरह से स्पष्ट किया जाए? सभी टीमें तथा खिलाड़ी जीतना चाहते हैं। सर्वश्रेष्ठ करने के लिए जरूरी नहीं कि टीम के पास स्टार खिलाड़ी हों या जोरदार प्रतिभाएं हों, जिसे आईपीएल ने बारंबार प्रमाणित किया है। निरंतर सफलता की कुंजी है जिसमें जोरदार प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी, किस्मत का कुछ साथ, टीम की मजबूती, खिलाड़ियों की निश्चित जिम्मेदारियां तथा जीतने के लिए सामूहिक प्रयास शामिल हैं।

इसी वजह से सुपर किंग्स को 2018 में जीत मिली थी। सुपर किंग्स का कोच तथा सपोर्ट स्टाफ स्थिर है। कप्तान भी स्थिर ही है जिससे यह 'कोर टीम' बन चुकी है। यही मुंबई के साथ भी है। 2018 में टीम ने हालांकि युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करके अलग राह पकड़ी थी, लेकिन टीम का कोर वही है। सुपर किंग्स में यदि धोनी, रैना, जडेजा तथा कोच फ्लेमिंग और हस्सी ने कोर निश्चित किया है तो मुंबई में रोहित, पंड्या बंधु तथा पोलार्ड ने यही काम किया है।

दबाव को झेलना और संकट से बाहर निकलने के लिए कार्य करना सुपर किंग्स तथा मुंबई इंडियंस की बानगी है। इसमें कप्तान एक महत्वपूर्ण पहलू है। कप्तान अगर समझदार नहीं है तो टीम कुछ नहीं कर सकती। आईपीएल के शुरू से ही धोनी स्वच्छंद नहीं रहे लेकिन जब भी टीम को जरूरत पड़ी उन्होंने आगे बढ़कर प्रदर्शन किया। रोहित भी चार सफलताओं के बाद इसी तरह का कप्तान है। इन दो कप्तानों तथा उनकी टीमों की सफलता देख दूसरों को भी कुछ सीखना होगा।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीBattle Of Galwan Teaser: गलवान घाटी झड़प से प्रेरित वॉर फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, फिल्म का टीजर हुआ आउट, WATCH

बॉलीवुड चुस्कीधुरंधर का बॉक्स ऑफिस धमाका, रणवीर सिंह की फिल्म 1000 करोड़ क्लब में, पठान का रिकॉर्ड खतरे में

भारतफर्श पर बैठकर गुजरात का सीएम- देश का पीएम बना?, यह संगठन की शक्ति है, जय सिया राम?, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सांसद दिग्विजय सिंह ने किया पोस्ट, वीडियो

ज़रा हटकेकार्टून बंद कर खाना खाओ?, मां ने डांटा तो 7 साल की बेटी घर छोड़कर निकली?, सीसीटीवी कैमरों की जांच, 4 घंटे बाद मिली?

क्रिकेटBPL 2025-26: राजशाही रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच की हुई मौत, वार्म-अप सेशन के दौरान गिर पड़े थे

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटकेवल 13 दिन में 4 टेस्ट खत्म?, 129 वर्षों में पहला अवसर, सीरीज के 2 मैच 02 दिन में समाप्त, पर्थ, ब्रिसबेन, एडिलेड और मेलबर्न का एक ही हाल

क्रिकेट852 गेंद में मैच खत्म?, सबसे कम समय में पूरे हुए एशेज टेस्ट, देखिए टॉप-5 लिस्ट

क्रिकेटएमसीजी पर पहले दिन 20 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे?, पीटरसन और कार्तिक ने लिखा- यह पिच है या मजाक, खेल के साथ नाइंसाफी?

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया में 15 वर्ष और 18 मैच के बाद पहली बार जीत?, ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2010-11 की सीरीज में मैच जीता था...

क्रिकेटजनवरी 2011 और 5472 दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता इंग्लैंड?, 2 दिन में टेस्ट खत्म, 36 विकेट गिरे, सीरीज में 3-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया?