लाइव न्यूज़ :

दुनिया में व्यापार का बिगड़ता गणित

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 30, 2018 11:21 IST

1995 में डब्ल्यूटीओ के अस्तित्व में आने के बाद उसमें हुए बाध्यकारी समझौतों के चलते टैरिफ और गैर टैरिफ बाधाएं समाप्त होने के कारण दुनिया के व्यापार में भारी वृद्धि हुई।  

Open in App

(अश्विनी महाजन)

चीन और अमेरिका के बीच जो विदेशी व्यापार को लेकर जंग छिड़ी है, उसका क्या भविष्य होगा, कोई नहीं जानता।  लेकिन यह दिख रहा है कि कुल मिलाकर दुनिया के व्यापार में आमूल-चूल परिवर्तन होंगे।  अमेरिका ने पहले स्टील और एल्युमीनियम पर क्रमश: 25 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाकर इस बदलाव का आगाज कर दिया था।  इसके बाद चीन से आने वाले विविध उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर इस व्यापार युद्ध का रुख चीन की तरफ मोड़ दिया।  दुनिया भर के लोग इस बात से चिंतिंत दिखाई देते हैं कि अब दुनिया का व्यापार पहले जैसा नहीं रहेगा।  

1995 में डब्ल्यूटीओ के अस्तित्व में आने के बाद उसमें हुए बाध्यकारी समझौतों के चलते टैरिफ और गैर टैरिफ बाधाएं समाप्त होने के कारण दुनिया के व्यापार में भारी वृद्धि हुई।  विभिन्न देशों के बीच व्यापार में वृद्धि की दर पिछले 23 वर्षो में 6़ 4 प्रतिशत से ज्यादा रही।    इसके पहले के 27 वर्षो में यह वृद्धि दर मात्र 5 प्रतिशत की थी।  कहा जाता है कि पिछले दो दशकों में दुनिया में विकास की दर पहले से कहीं ज्यादा रही और इसका मुख्य कारण बढ़ता विदेशी व्यापार था।  यूं तो व्यापार में हर देश अपने फायदे के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर दूसरे देशों को पछाड़ने का काम करता है।  इसमें सबसे आसान तरीका होता है, टैरिफ और गैर टैरिफ बाधाएं खड़ी कर, उनके आयातों को अपने देश में आने से रोकना। 

 यह काम 1995 से पहले हर देश किया करता था।  लेकिन डब्ल्यूटीओ के गठन के साथ यह व्यापार युद्ध इतिहास बन गया, क्योंकि डब्ल्यूटीओ समझौतों के तहत टैरिफ बढ़ाना या गैर-टैरिफ बाधाएं लगाकर आयातों को रोकना अब मुश्किल होने लगा।  लेकिन हाल ही के समय में, खासतौर पर पिछले 6 महीने में अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर व्यापार युद्ध का आगाज कर दिया है। 

यह व्यापार युद्ध मात्र आर्थिक कारणों से नहीं है।  हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति का यह कहना है कि अमेरिका में बंद पड़ी फैक्टरियों को चलाने के लिए चीन से आने वाले सस्ते सामानों पर रोक लगाना जरूरी है, ताकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आए ठहराव और बेरोजगारी को दूर किया जा सके।  लेकिन इसके पीछे एक गहरा कारण है।  सीआईए के एक अधिकारी ने यह कहा कि पिछले काफी समय से चीन ने अमेरिका के खिलाफ एक शीत युद्ध सा छेड़ रखा है, जिसके तहत चीन अमेरिका के दुनिया में महाशक्ति होने के दावे को चुनौती दे रहा है।   इस प्रकार इस व्यापार युद्ध के कूटनीतिक कारणों से भी इंकार नहीं किया जा सकता।  

टॅग्स :बिज़नेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

कारोबारStock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 85640.64 अंक चढ़ा, निफ्टी में 40.7 अंक की बढ़त

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारहरियाणा के किसान को मुस्कुराने का कारण दिया सीएम सैनी, अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साहसिक निर्णयों की जमकर सराहना की

कारोबारभिवानी में दूध शीतकरण केंद्र सलेमपुर प्लांट, रेवाड़ी के हैफेड आटा मिल जाटूसाना?, अमित शाह ने हरियाणा को दी कई सौगात 

कारोबारसुशासन दिवस पर नवाचार से जुड़ी टीमों को मिलेगा सुशासन पुरस्कार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे सम्मानित

कारोबारPetrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें तेल के दाम, नई कीमतों की पूरी लिस्ट यहां

कारोबारManrega Name Changed: क्या सरकार को मजदूरों के पसीने की कद्र है?