Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: राज्यपाल आर्लेकर से गले मिले सीएम नीतीश, कंधे पर हाथ रखकर फोटो, देखें वायरल वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: December 15, 2023 04:42 PM2023-12-15T16:42:02+5:302023-12-15T16:42:54+5:30

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: बिहार के राजनीति में पिछले कि दिनों से यह मुद्दा काफी गर्म था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में सब कुछ सामान्य नहीं है।

WATCH Bihar CM Nitish Kumar meets Governor Rajendra Vishwanath Arlekar in Patna tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his death anniversary see video | Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: राज्यपाल आर्लेकर से गले मिले सीएम नीतीश, कंधे पर हाथ रखकर फोटो, देखें वायरल वीडियो

photo-lokmat

Highlightsमुख्यमंत्री ने राज्यपाल के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिचवाई।राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी काफी खुश दिखे। मौजूद मंत्री भी अवाक रह गए।

Sardar Vallabhbhai Patel death anniversary: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को गले लगाया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिचवाई।

इस दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी काफी खुश दिखे। दोनो पोज देकर फोटो खिचवाते नजर आये। इस दौरान वहां मौजूद मंत्री भी अवाक रह गए। दरअसल, बिहार के राजनीति में पिछले कि दिनों से यह मुद्दा काफी गर्म था कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में सब कुछ सामान्य नहीं है। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अटकलें पर भी विराम लगा दिया है।

इससे पहले यह चर्चा काफी जोर पकड़ा हुआ था कि शिक्षा के मामले को लेकर सरकार और राजभवन में काफी खींचातानी है। इसके बाद अब यह तस्वीर निकल कर सामने आई है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने कहा था किे उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी भी तरह का टकराव नहीं है।

लेकिन, उन्होंने शिक्षा विभाग के सचिव को लेकर इशारों ही इशारों में कड़ी बातें कही थी। जिसके बाद यह चर्चा जरूर थी की कुछ न कुछ खटपट जरूर है। लेकिन, अब इस तस्वीर से वह भी खत्म होती हुई नजर आई। कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विदाई दिया।

जब मुख्यमंत्री जब वापस आने लगे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया जिस पर नीतीश कुमार ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और सीधा अपनी गाड़ी में बैठकर निकलते बने। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिजनेस समिट कार्यक्रम में भी पहुंचे थे।

जहां उन्होंने करीब आधे घंटे से अधिक का समय बिताया लेकिन संबोधन में एक भी बातें नहीं कही। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम से बिना कुछ बोल निकल गए। उधर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भी शिरकत करने पहुंचे थे तो पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया तो मुख्यमंत्री बिना कोई प्रतिक्रिया दिए हुए ही निकल गए।

Web Title: WATCH Bihar CM Nitish Kumar meets Governor Rajendra Vishwanath Arlekar in Patna tribute to Sardar Vallabhbhai Patel on his death anniversary see video

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे