लाइव न्यूज़ :

बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रखे दान पेटी से बौद्ध भिक्षु ने चुरा लिया रूपया, वीडियो हुआ वायरल

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2024 16:24 IST

गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे दान पेटी रखी गई है। जहां आने वाले श्रद्धालु दानपेटी में रुपये डालते हैं, लेकिन वीडियो में एक भिक्षु को पैसे रखते नहीं बल्कि दानपेटी से पैसे निकालते देखा जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाबोधि मंदिर में बौद्ध भिक्षु के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दियाइस घटनाक्रम का मंदिर के गर्भगृह से पैसे चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा हैयह वीडियो के सामने आने से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है

पटना:बिहार में बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में बौद्ध भिक्षु के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। मंदिर के गर्भगृह से पैसे चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो के सामने आने से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में एक बौद्ध भिक्षु मंदिर के दानपेटी से चोरी करते नजर आ रहा है। दरअसल, गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे दान पेटी रखी गई है। जहां आने वाले श्रद्धालु दानपेटी में रुपये डालते हैं, लेकिन वीडियो में एक भिक्षु को पैसे रखते नहीं बल्कि दानपेटी से पैसे निकालते देखा जा रहा है।

बताया जाता है कि गर्भगृह में बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा बौद्ध भिक्षुओं की देखरेख के लिए ये रखा गया है। गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे रखी दान पेटी से यह चोरी हुई है। मंदिर के गर्भगृह में एक भिक्षु ने चोरी जैसे गलत कृत को अंजाम देने की हिम्मत की, जबकि वहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इसके बावजूद एक भिक्षु ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बौद्ध भिक्षु पहले दान में मिले रुपये को उठाता है और फिर अपने चीवर के अंदर रख लेता है। रुपये चोरी करने के बाद वह भगवान बुद्ध के पैर छूकर नमन कर बाहर निकल जाता है। 

बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है। बौद्ध भिक्षु के चोरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद बोधगया मंदिर प्रबन्धकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी महाबोधि मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों से दान का पैसा लेने के दौरान आपस में बौद्ध भिक्षुओं के लड़ाई करने का मामला सामने आया था।

उल्लेखनीय है कि गया के महाबोधि मंदिर में ही भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां हर साल विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते हैं। महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन कर महाबोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं। मंदिर की दानपेटी में दान देते हैं।

टॅग्स :बिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक