केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने फिर ठोंका हाजीपुर सीट पर दावा, बिना नाम लिए भतीजे चिराग पासवान को बता दिया बरसाती मेढक

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2023 07:52 PM2023-08-13T19:52:06+5:302023-08-13T19:53:45+5:30

पारस ने कहा कि जब हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान हाजीपुर से प्रतिनिधित्व करते थे उस समय वे बड़े नेता थे। पूरे संगठन का काम मेरे जिम्मे था। तभी से उसे बखूबी करता आ रहा हूं। जब तक राजनीति में रहूंगा तब तक एनडीए में बना रहूंगा और हाजीपुर की सेवा करता रहूंगा।

Union Minister Pashupati Kumar Paras again staked claim on Hajipur seat chirag paswan | केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने फिर ठोंका हाजीपुर सीट पर दावा, बिना नाम लिए भतीजे चिराग पासवान को बता दिया बरसाती मेढक

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

Highlightsपशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिये अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढक कहाहाजीपुर से हमारे सिवाय कोई दावेदार नहीं हैं - पशुपति कुमार पारसहाजीपुर में हमारी तैयारी एक साल पहले से है - पशुपति कुमार पारस

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिना नाम लिये अपने भतीजे चिराग पासवान को बरसाती मेंढक बताते हुए कहा कि अभी चुनाव का माहौल है। जिस तरह बरसात के समय पीला वाला मेंढक टर्र टर्र करता है उसी तरह चुनावी बरसात में भी बहुत से लोग आएंगे और बहुत से लोग जाएंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हाजीपुर में हमारी तैयारी एक साल पहले से है। हम रात दिन हाजीपुर की जनता की सेवा कर रहे हैं और उनकी सेवा करता रहूंगा। हाजीपुर से हमारे सिवाय कोई दावेदार नहीं हैं यदि कोई कह रहा है तो वो झूठा दावेदार है।  

पारस ने कहा कि जब हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान हाजीपुर से प्रतिनिधित्व करते थे उस समय वे बड़े नेता थे। पूरे संगठन का काम मेरे जिम्मे था। तभी से उसे बखूबी करता आ रहा हूं। जब तक राजनीति में रहूंगा तब तक एनडीए में बना रहूंगा और हाजीपुर की सेवा करता रहूंगा। यहां से कोई दावेदार नहीं है। सब झूठा दावेदार है। उन्होंने कहा कि स्थायी, स्थायी होता है और अस्थायी, अस्थायी होता है। हम स्थायी सहयोगी हैं। हमें बांये दांये जाने की आदत नहीं है हम सीधा चलते हैं। हमारी पूंजी यही है हमने आज तक किसी दल या व्यक्ति को धोखा नहीं दिया।

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम तीन भाई थे राम,लक्ष्मण और भरत की जोड़ी थी। वैसी कौन सी परिस्थिति आ गई कि बड़े और छोटे भाई के जाने के बाद पार्टी और परिवार टूट गया। आखिर कौन सी परिस्थिति आई कि आज यह स्थिति हो गयी। जिस व्यक्ति की चर्चा कर रहे हैं वो व्यक्ति हमारे परिवार के दुख दर्द का पार्ट नहीं है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां कार्यकताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने का दावा भी किया।

 उन्होंने कहा कि मेरे अलावा कौन हैं जो यहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा की बड़े भईया राम विलास पासवान का हाथ पकड़कर उन्होंने चुनाव लड़ना सीखा है वो यही से चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा हाजीपुर से कोई दावेदार नहीं है। यदि को दावेदारी करता है तो समझ लिजिए की वो झूठा दावेदार है। पारस ने हाजीपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि कल रात मेरे बड़े भईया रामविलास पासवान सपने में आये थे और कहे थे कि तुम घबराओ नहीं हम तुम्हारे साथ हैं।

Web Title: Union Minister Pashupati Kumar Paras again staked claim on Hajipur seat chirag paswan

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे