बिहार के समस्तीपुर में सडक हादसे में गई तीन लोगों की जान, तीन की हालत नाजुक

By एस पी सिन्हा | Published: June 11, 2023 02:20 PM2023-06-11T14:20:33+5:302023-06-11T15:14:43+5:30

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेरी पथ पर दुर्घटना हुई। मृतक की पहचान बहेरी उजैना के स्कार्पियो चालक श्याम कुमार यादव (25), बाराती मोहम्मद सोनू (16), दरभंगा निवासी नबी अहमद (14) के रूप में की गई है। 

Three people died in a road accident in Bihar's Samastipur, condition of three is critical | बिहार के समस्तीपुर में सडक हादसे में गई तीन लोगों की जान, तीन की हालत नाजुक

बिहार के समस्तीपुर में सडक हादसे में गई तीन लोगों की जान, तीन की हालत नाजुक

पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार रात बारात लेकर लौट रही स्कार्पियो गाड़ी ने सड़क पर खडी ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना में तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। 

घटना जिले सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बहेरी पथ पर हुई। बारात मर्रा बसंतपुर कुशेश्वरस्थान से वापस बहेड़ी के बलीगांव लौट रही थी। मृतक की पहचान बहेरी उजैना के स्कार्पियो चालक श्याम कुमार यादव (25), बाराती मोहम्मद सोनू (16), दरभंगा निवासी नबी अहमद (14) के रूप में की गई है। 

परिजनों ने बताया कि मरवाड़ा चौक पर 3 दिन पहले दो ट्रक आपस में टकरा गए थे। इस दौरान एक ट्रक घटनास्थल पर लगी हुई थी। अगर प्रशासन ने उस ट्रक को सड़क से हटा दिया होता तो यह हादसा नहीं होता। नैयाज ने बताया कि शनिवार रात डॉ. इसराइल के पुत्र मो. सद्दाम की शादी कुशेश्वरस्थान थाने के मर्रा बसंतपुर गांव में थी। शादी समारोह के बाद एक स्कॉर्पियो में 8 से 9 लोग सवार होकर वापस बलीगांव लौट रहे थे। 

इसी दौरान मड़वारा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही स्कार्पियो चालक श्याम के अलावा बराती मो. सोनू की मौत हो गई। 

इस घटना में मो. फैयाज (19), मो. शाहनवाज (20), मो. शाहनवाज (18), मो. शाहनवाज (18) समेत एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने कहा कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Web Title: Three people died in a road accident in Bihar's Samastipur, condition of three is critical

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे