बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा-'अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश'

By एस पी सिन्हा | Updated: July 7, 2024 16:12 IST2024-07-07T16:11:53+5:302024-07-07T16:12:11+5:30

Tejashwi Yadav took a dig increasing crime in Bihar saying Criminals are fearless and those in power are silent | बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा-'अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश'

फाइल फोटो

पटना:बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीते तीन-चार दिनों की आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'सावधान! आप एनडीए सरकार वाले बिहार में हैं'। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है।

तेजस्वी ने लिखा है कि "आज 7 जुलाई 2024 रविवार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विगत 3-4 दिनों में एनडीए के महा मंगलराज में घटित अपराधियों द्वारा बेखौफ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाओं का दुःखद विवरण इस प्रकार है।"

उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड एनडीए सरकार के महा मंगलराज में रक्तरंजित इन मंगलमय घटनाओं का जिक्र करना भी निर्मम अपराध की श्रेणी में आता है।

वीडियो में 3-4 दिनों का मंगल है।" तेजस्वी ने एक वीडियो जारी करते हुए बीते 3-4 दिनों के क्राइम का रिकॉर्ड बताया है और लोगों को आगाह करते हुए लिखा है कि 'अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीश खामोश।...'सावधान! आप एनडीए सरकार वाले बिहार में हैं।'

बता दें कि तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार सरकार के ऊपर उठाए गए हर सवाल का जवाब भाजपा और जदयू के नेता तल्ख लहजे में देते हैं। उन्हें उनके माता-पिता के शासनकाल के दौरान हुए आपराधिक घटनाओं की याद दिलाते हैं।

Web Title: Tejashwi Yadav took a dig increasing crime in Bihar saying Criminals are fearless and those in power are silent

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे