तेजस्वी यादव ने बिहार भाजपा में गुटबाजी होने का लगाया आरोप, कहा- "आपस में फारिया ले, फिर कुछ बोले"

By एस पी सिन्हा | Updated: October 19, 2023 18:01 IST2023-10-19T17:38:02+5:302023-10-19T18:01:27+5:30

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि प्रत्येक कृषि रोड मैप में एक कार्य योजना होती है और एक बजट आवंटित किया जाता है। आप सभी लोगों को मालूम है कि बिहार में उत्पादन कितना बढ़ा है।

Tejashwi yadav accused bihar bjp of factionalism said let discuss among ourselves then say | तेजस्वी यादव ने बिहार भाजपा में गुटबाजी होने का लगाया आरोप, कहा- "आपस में फारिया ले, फिर कुछ बोले"

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsबिहार भाजपा में गुटबाजी चरम पर है- तेजस्वी यादवसवाल उठाने पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं हैउन्होंने कहा कि बिहार में चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ा है

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार भाजपा पर दावा करते हुए कहा कि गुटबाजी चरम पर है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का अलग गुट है, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का अलग गुट है और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का अलग गुट है।

ऐसे कई गुटों में बंटी बिहार भाजपा के नेताओं में आपस में ही तनातनी रहती है। बिहार में शुरू हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप पर भाजपा नेताओं द्वारा सवाल उठाने पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। बिहार भाजपा के नेताओं में आपस में तनातनी चल रही है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि प्रत्येक कृषि रोड मैप में एक कार्य योजना होती है और एक बजट आवंटित किया जाता है। आप सभी लोगों को मालूम है कि बिहार में उत्पादन कितना बढ़ा है। यह सब तो उनको मालूम ही है। हर कोई जानता है कि बिहार में चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ा है। यह कृषि रोड मैप से संभव हुआ है।

आरजेडी नेता के मुताबिक, इसके बावजूद भाजपा वाले बोलते रहते हैं, तो क्या ही कहा जाए। भाजपा लोगों के बीच भ्रम फैलाना चाहती है। इसलिए गुटबाजी में बंटे भाजपा नेता अलग अलग किस्म की बातें करते हैं। अफवाह फैलाना झूठ फैलाना यही इन लोगों का काम है। भाजपा पहले आपस में फारिया ले, फिर कुछ बोले। उनको खुद नहीं मालूम चल रहा है कि कौन होगा? 

उनके अंदर सांसदों का अलग गुट है। राज्य वाले लोगों का अलग गुट है। वहीं, जाति आधारित गणना को लेकर तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के लोग ऐसे ही सवाल खड़े करते रहेंगे।

हमने तो पहले भी कह दिया है कि अगर कुछ गड़बड़ है तो प्रधानमंत्री से भाजपा के नेता कहें कि जाति जनगणना करवा लें। लेकिन देश में जनगणना भी नहीं हो रही है। ऐसे में भाजपा के नेता अब बिहार में हुई जातीय गणना को लेकर भ्रामक बातें कर रहे हैं।

वैशाली में एक पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के अधिकारी ने अपनी बातों को रखा है और एक्शन भी हुआ है। जो भी अपराधी ऐसे कृत्य में शामिल थे, उसे लेकर पहले ही वहां की पुलिस सब कुछ स्पष्ट कर चुकी है।

वहीं, तेजस्वी से पूछा गया कि क्या बिहार में पुलिसकर्मी की हत्या होने और अन्य प्रकार के अपराध को लेकर इसे जंगलराज कहा जाएगा? उन्होंने कहा कि अगर जंगलराज कहीं भी होगा तो उसी जंगलराज को दिल्ली से हटाना है।

Web Title: Tejashwi yadav accused bihar bjp of factionalism said let discuss among ourselves then say

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे