एग्जिट पोल पर RJD सांसद मनोज झा ने बोला हमला, कहा- 'PMO और बड़े लोगों का लगा पैसा'

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2024 17:30 IST2024-06-02T17:28:14+5:302024-06-02T17:30:12+5:30

मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में दो बार हमने देखा है मुंह की खानी पड़ी है, तो चार जून को वैसा ही कुछ होगा। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की हवा टाइट कर दी।

RJD MP Manoj Jha on Exit poll he said PMO and other people invested there | एग्जिट पोल पर RJD सांसद मनोज झा ने बोला हमला, कहा- 'PMO और बड़े लोगों का लगा पैसा'

फाइल फोटो

Highlightsमनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल क्या होता है?बिहार के संदर्भ में दो बार हमने देखा है मुंह की खानी पड़ी है- मनोज झातो आगामी 4 जून को वैसा ही कुछ होगा

पटना: एग्जिट पोल के आने के बाद देश की गरमाई सियासत के बीच राजद सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एग्जिट पोल को मानने से इंकार करते हुए 4 जून का इंतजार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में बड़े लोगों का खर्च होता है। पीएमओ का होता और कुछ चैनल्स का होता है। उनको उनके खर्च का उत्सव मनाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। इसलिए मैं कहता हूं कि चार जून का इंतजार किया जाए।

मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में दो बार हमने देखा है मुंह की खानी पड़ी है, तो चार जून को वैसा ही कुछ होगा। उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की हवा टाइट कर दी। प्रधानमंत्री ने रोजगार पर नहीं बोला और तेजस्वी यादव बोलते रहे। प्रधानमंत्री चुनाव में भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा पर बोलते रहे। अगर इसके बाद भी वो (नरेंद्र मोदी) फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे तो चिंता होगी कि लोकतंत्र मेरा उतना स्वस्थ नहीं है जितना हम सोचते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी और मेरी पार्टी ने भी कभी एग्जिट पोल को तवज्जो नहीं दी।

2015 देखिए, 2020 देखिए, आपको उदाहरण मिल जाएगा। कई लोग तो माफीनामा भी लिखते हैं। मनोज झा ने कहा कि ये एग्जिट पोल तो पीएमओ से आया है। कोई जोशी जी हैं जो तैयारी कर रहे हैं। मैंने तेजस्वी जी का कैंपेन देखा है। इस कैंपेन में राजद के परिवर्तन पत्र ने हंगामा मचा दिया है। रोजगार, महंगाई, महिलाओं का सशक्तिकरण सब पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जो भी आंकड़े आप देख रहे हैं, उनमें व्यापक उलटफेर होगा। मेरे अनुमान से महागठबंधन को बिहार में 25 से अधिक सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को एग्जिट पोल नहीं बल्कि वास्तविक परिणाम सामने होगा और हम लोग पूरी तरह से बढ़त बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत चीज है। सभी को पता है कि तमाम बार एग्जिट पोल फेल भी हुए हैं।

Web Title: RJD MP Manoj Jha on Exit poll he said PMO and other people invested there

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे