RJD 27th Foundation Day: तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोंच लो। मुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो..., राजद स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी पर बरसे लालू यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2023 15:34 IST2023-07-05T15:32:57+5:302023-07-05T15:34:11+5:30

RJD 27th Foundation Day: तेजस्वी यादव पर सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट के बाद लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोंच लो। 

RJD 27th Foundation Day lalu yadav attack pn narendra modi tohar ka hal hoi shoc la mukadama mukadama  | RJD 27th Foundation Day: तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोंच लो। मुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो..., राजद स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी पर बरसे लालू यादव

photo-lokmat

Highlightsमुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो। सिर्फ यही हो रहा है, सिर्फ यही हो रहा है।लालू यादव ने कहा कि आज हमारी भाईचारा को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफरत फैलाया जा रहा है।

RJD 27th Foundation Day: राजद के 27वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पहले झंडोत्तोलन किया। उसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव पर सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट के बाद लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोंच लो।

मुकदमा, मुकदमा, मुकदमा करो। सिर्फ यही हो रहा है, सिर्फ यही हो रहा है। उन्होंने भोजपुरी में भाषण दिया। लालू यादव ने कहा कि आज हमारी भाईचारा को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफरत फैलाया जा रहा है। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया था, उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है।

आज देश में संविधान खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि 17 पार्टियों के बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार के आवास पर बैठक की। लालू ने कहा कि 2024 में उखाड़ फेकेंगे। तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर उन्होंने कहा कि आज उनको जो करना है कर लें, लेकिन कल जब उनकी सरकार जाएगी, तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें।

लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए। हमलोग अब डरने वाले नहीं है। हमलोग सब चीज बढ़िया से सिख लिए हैं। इस बार कोई कुछ भी कर ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद के लोग हर समय आगे थे तो आगे रहेंगे।

वहीं, एनसीपी में टूट को लेकर लालू यादव ने कहा कि हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था। हुलोग एकजुट हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है। आज विधायक को खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है।

लेकिन ये चीज बिहार में नहीं होने वाला है। 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की गई थी। 1997 से लालू प्रसाद यादव लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। पार्टी कार्यालय को सजाया गया था। पार्टी ने पटना के कई चौक-चौराहों पर तोरण द्वार लगाए थे। कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं।

Web Title: RJD 27th Foundation Day lalu yadav attack pn narendra modi tohar ka hal hoi shoc la mukadama mukadama 

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे