पटनाः आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों से चूड़ियां निकालकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, 14 सूत्री मांगों को लेकर सड़क को जाम किया और धरना पर बैठीं

By एस पी सिन्हा | Published: August 10, 2023 06:30 PM2023-08-10T18:30:46+5:302023-08-10T18:31:34+5:30

पटनाः सड़कों पर ही बैठ गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी। पिछले एक महीने से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं।

Patna ASHA workers demonstrated unique way by removing bangles from their hands blocked road and sat dharna 14-point demands | पटनाः आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों से चूड़ियां निकालकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, 14 सूत्री मांगों को लेकर सड़क को जाम किया और धरना पर बैठीं

photo-lokmat

Highlightsआशा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।11 अगस्त यानी कल से हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।सभी आशा और आशा फैसिलिटेटर का सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 65 वर्ष किया जाय।

पटनाः 14 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर के पास सड़क को जाम किया और धरना पर बैठ गईं। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी हाथों से चूड़ियां निकालकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हालांकि, तमाम आशा इनकम टैक्स गोलंबर से होते हुए डाक बंगला चौराहे पर जा रही थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स पर ही रोक दिया। जिसके बाद सभी सड़कों पर ही बैठ गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी। बता दें कि पिछले एक महीने से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर हैं।

जिसके कारण से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प है। लेकिन उसके बावजूद भी सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। सोनी देवी ने कहा की हम लोगों को वेतनमान दे दिया जाए आज हम अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। हम लोग भूखे प्यासे पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग अपने हड़ताल को जारी रखेंगे। वहीं संघ के महासचिव कौशलेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमारी मांगों पर विचार नहीं करते हैं तो 11 अगस्त यानी कल से हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे।

जब तक मांग पूरा नहीं हो जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उनकी मांग है कि सभी आशा और आशा फैसिलिटेटर का सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 65 वर्ष किया जाय। सहमति के संदर्भ में स्वीकृति मासिक परितोशिक शब्द को बदलकर मानदेय किया जाय तथा इसका बकाया सहित अद्यतन भुगतान किया जाय।

Web Title: Patna ASHA workers demonstrated unique way by removing bangles from their hands blocked road and sat dharna 14-point demands

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे