मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर के घर समेत कई जगहों पर आयकर की टीम ने की छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Published: October 11, 2023 07:59 PM2023-10-11T19:59:13+5:302023-10-11T20:00:42+5:30

मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ आयकर के अधिकारियों ने छापेमारी किया। इसके साथ साथ मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्य कैसर ईमाम, गुलाम हुसैन तथा महमूद के घर आयकर ने छापेमारी की।

Income tax team raided many places including the house of director of Milia Education Trust | मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर के घर समेत कई जगहों पर आयकर की टीम ने की छापेमारी

(फाइल फोटो)

Highlightsआयकर की टीम ने की छापेमारीमिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर के घर भी छापेमारीट्रस्ट के दो अन्य डायरेक्टर के घरों में भी छापेमारी की गई

पटना: बिहार में आज सुबह आंख खुलते ही आयकर की टीम ने पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों छापेमारी शुरू की। इसमें मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ. ए इमाम के घर समेत एजुकेशन ट्रस्ट के दो अन्य डायरेक्टर के घरों में भी छापेमारी की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ आयकर के अधिकारियों ने छापेमारी किया। इसके साथ साथ मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्य कैसर ईमाम, गुलाम हुसैन तथा महमूद के घर आयकर ने छापेमारी की है।

छापेमारी के दौरान घर के किसी सदस्य को मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने दिया गया। वहीं घर के अंदर से किसी भी सदस्य को बाहर जाने नहीं दिया गया। छापेमारी में शामिल टीम के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से तत्काल इंकार किया। बता दें कि डा. इमाम पूर्व में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

इसके अलावा वे कांग्रेस पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार भी थे। मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट पुर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत पुर्णिया मिल्लिया कान्वेंट स्कूल, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल तथा किशनगंज में मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। जहां हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Web Title: Income tax team raided many places including the house of director of Milia Education Trust

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे