लाइव न्यूज़ :

नीतीश कुमार के भाजपा प्रेम पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा-लालू को डराने के लिए ऐसा करते हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: October 20, 2023 17:36 IST

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू और नीतीश के बीच छक्का-पंजा की लड़ाई चल रही है। जब-जब लालू यादव, नीतीश पर लगाम कसते हैं, तब वे कहते हैं कि मैं भाजपा में चला जाऊंगा।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह का तंजकहा- लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच तालमेल नहींकहा- नीतीश के लिए बीजेपी के सभी दरवाजे खिड़की बंद हैं

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाजपा के प्रति प्रेम छलकने को लेकर कयासों का दौर जारी है। इसके लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को डराने के लिए नीतीश ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने लालू से कहा कि वे नीतीश से डरे नहीं बल्कि उन्हें धक्का देकर बाहर निकालें और अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाएं। नीतीश के लिए भाजपा के खिड़की-दरवाजे बंद हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू और नीतीश के बीच छक्का-पंजा की लड़ाई चल रही है। जब-जब लालू यादव, नीतीश पर लगाम कसते हैं, तब वे कहते हैं कि मैं भाजपा में चला जाऊंगा। दरअसल, जब गिरिराज सिंह से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार का एक बार फिर भाजपा के प्रति प्रेम छलक रहा है। मोतिहारी में भाजपा के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद किया है। 

इसका जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके लिए पार्टी के सभी दरवाजे खिड़की बंद हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश 'मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो' कहकर लालू को डराते हैं। अब नीतीश कुमार के पास बचा क्या है? अटल जी को मरे हुए कितने साल हुए, लेकिन अब जाकर वे उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि देने गए। इसी तरह लालू यादव को डराने के लिए इस साल उन्हें दीनदयाल उपाध्याय याद आए। इसलिए वो ये सबकुछ लालू जी को डराने के लिए कर रहे हैं। दरअसल, लालू जी नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, इसलिए ऐसा हो रहा है।

 इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है। इसलिए नीतीश बार-बार भाजपा में जाने की बात कह कर लालू को डरा रहे हैं। दूसरी ओर, लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव के लिए चिंतित हैं कि कहीं वो आधे रास्ते में मुख्यमंत्री बनते-बनते न रह जाएं। यही सब वजह है जो ऐसा बोल रहे हैं नीतीश कुमार। वहीं, गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि यदि लालू जी कभी मिलने बुलाते हैं तो हम तो उनको यही समझाएंगे कि नीतीश कुमार को धक्का देकर बाहर कीजिए और अपने बेटे को गद्दी पर बैठाइए। नहीं तो नीतीश गद्दी देने वाले नहीं हैं क्योंकि वे अंग्रेजों के जमाने के सत्ता परस्त हैं।

टॅग्स :नीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवBJPगिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक