बिहार के गोपालगंज जिले में मुहर्रम पर्व के दौरान चौका मिलान के क्रम में करंट लगने से 11 युवक झुलसे

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2023 03:30 PM2023-07-28T15:30:36+5:302023-07-28T15:32:54+5:30

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जुलूस मिलान के क्रम में पेड़ की टहनी और बांस तार में सटने से करंट लगा है। पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल ले गई। स्थिति शांतिपूर्ण है। बिजली विभाग को सूचित किया गया है।

During Muharram festival in Bihar's Gopalganj district, 11 youths were electrocuted while matching fours | बिहार के गोपालगंज जिले में मुहर्रम पर्व के दौरान चौका मिलान के क्रम में करंट लगने से 11 युवक झुलसे

बिहार के गोपालगंज जिले में मुहर्रम पर्व के दौरान चौका मिलान के क्रम में करंट लगने से 11 युवक झुलसे

Highlightsसभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया हैजहां से 7 युवकों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 4 अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैंपुलिस के मुताबिक यह हादसा हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से हुआ

पटना: बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में मुहर्रम पर्व के चौका मिलान के क्रम में करंट (बिजली) की चपेट में आने से 11 युवक झुलस गए। सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से 7 युवकों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि चार अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जो खतरे से बाहर हैं। हादसा हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से हुआ। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह हरपुर सफी टोला में मुख्य पथ पर मुहर्रम पर्व के चौका मिलान को लेकर पहले की तरह हरपुर सफी टोला, हरपुर पूरब टोला और धर्मचक गांव के युवक लाठी, डंडा, हरा बांस व पेड़ों की टहनी, लोहे की पाइप आदि लेकर जुलूस में पहुंचे हुए थे। घायल युवक मेंहदी आलम ने कहा कि मुहर्रम के दौरान 4 गांव के लोगों ने बिना सूचना दिए जुलूस निकाला था। 

जुलूस में करीब 200 लोग शामिल हुए थे। कुछ युवकों ने हाथ में लोहे का पाइप, हरि बांस, हरि पेड़ की टहनियां रखी थी और ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। जुलूस के दौरान बांस हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। जिसके बाद 11 युवक करंट से झुलस गए। इस कारण हादसे के वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। 

कहा जा रहा है कि प्रशासन की रोक के बावजूद जुलूस में शामिल युवक हरपुर सफी टोला मुख्य पथ पर स्थित पुल पर चौका मिलान कर रहे थे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जुलूस मिलान के क्रम में पेड़ की टहनी और बांस तार में सटने से करंट लगा है। पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल ले गई। स्थिति शांतिपूर्ण है। बिजली विभाग को सूचित किया गया है। 

वहीं, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने सभी जगह मुहर्रम को लेकर बैठक की है और सभी से अनुरोध किया गया है कि जिस समय जुलूस निकालना हो उस समय अधिकारियों को सूचित करें। ताकि उसी अनुसार बिजली की व्यवस्था हो। कल शाम को भी जुलूस नहीं निकालने की बात कही गई थी। 

समिति के अध्यक्ष द्वारा भी बताया गया था कि किसी तरह की कोई जुलूस नहीं निकाली जाएगी, बावजूद कुछ बच्चों ने जुलूस निकाली है। बांस की हरी टहनियां तार में सट गई थी। जिससे हादसा हुआ। 11 बच्चों में से 7 ठीक होकर घर चले गए। चार लोगों का इलाज चल रहा है। वे भी ठीक है।

Web Title: During Muharram festival in Bihar's Gopalganj district, 11 youths were electrocuted while matching fours

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे