डीआरआई को पटना में मिली बड़ी सफलता, करीब 7 करोड़ के सोने के बिस्कुट के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार
By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2023 15:51 IST2023-06-11T15:43:23+5:302023-06-11T15:51:16+5:30
बता दें कि सूचना के आधार पर पहले आरोपियों की शिनाख्त की गई और फिर पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस के आगमन के साथ ही डीआरआई ने संबंधित कोच में छापेमारी की गई थी और ये गिरफ्तारी हुई है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
पटना: बिहार में पटना जंक्शन पर डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 7 करोड़ रुपए मूल्य के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को धर-दबोचा है। डीआरआई ने ये बड़ी कार्रवाई दुरंतो एक्सप्रेस में की है। वहीं पूछताछ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। विदेशी सोने के बिस्किट की तस्करी बांग्लादेश से की गई थी।
ऐसे हुए तस्करी का खुलासा
तस्कर करीब 12.57 किलोग्राम सोना लेकर हावड़ा से दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में डीआरआई को गुप्त जानकारी मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस से एक कंसाइनमेंट पटना जा रहा है जिसके बाद सादे लिबास में अधिकारियों को तैनात किया गया।
सूचना के आधार पर पहले आरोपियों की शिनाख्त की गई और फिर पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस के आगमन के साथ ही डीआरआई ने संबंधित कोच में छापेमारी की। पटना जंक्शन पर खड़ी दुरंतो एक्सप्रेस में जब दोनों तस्करों के सामान की तलाशी ली गई तो डीआरआई के होश उड़ गये। इस दौरान करीब 7 करोड़ से अधिक के सोने के बिस्किट बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि म्यांमार और बांग्लादेश के रास्ते करोड़ों के सोने के बिस्किट लाए जा रहे थे।
तस्करों के मोबाइल से मिले हैं कई संदिग्ध नंबर
फिलहाल दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के बाद लगातार पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। जब्त सोने की बिस्किट की कीमत करीब कीमत 7 करोड़ 72 लाख 61 हजार 125 रुपये है। जांच एजेंसियां अब तस्करों के पूरे गिरोह का पता लगाने में जुटी है। इनके नेटवर्क में और कौन से लोग शामिल है उसकी पड़ताल की जा रही है।