नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वें एग्जाम 2023 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के फाइनल परिणाम में अमन आनंद ने टॉप किया है।
परीक्षा के अंतिम राउंड में कुल 2 हजार 90 छात्र पहुंचने में कामयाब रहे और 2 हजार 104 छात्रों ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की। बताते चले कि इसकी मुख्य परीक्षा 9 से 20 अक्टूबर 2023 को हुई थी। इसके बाद ही फाइनल राउंड के तौर पर इंटरव्यू लिया गया, जिसमें कुल 2 हजार 90 अभ्यार्थी सम्मलित हुए थे।
वहीं, जिन्होंने बीपीएससी का आखिर पड़ाव पार कर लिया है वो bpsc.bih.nic.in.वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे जानें अपना रिजल्ट? बीपीएससी की होम पेज पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को पहले लॉग-इन करना होगा। इस लॉग-इन उन्हें अपनी डिटेल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम भरना होगा। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर सकते हैं। अगर यह प्रक्रिया पूरी हो गई तो आखिर में पूरा रिजल्ट आपके सामने होगा।
आयोग ने संकेत दिया है कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट मुख्य परीक्षा के अंकों को मिलाकर बना है। आयोग द्वारा घोषित 802 रिक्तियों में से 799 उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक चुना गया है। बीपीएससी 67वीं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों की सूची के अनुसार, छह महिला उम्मीदवारों ने शीर्ष 10 रैंक में स्थान हासिल किया है।