भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर आरोप, कहा- बिहार को अराजक स्थिति में पहुंचा रहे मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: July 31, 2023 15:40 IST2023-07-31T15:32:30+5:302023-07-31T15:40:47+5:30

सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में अब लालू जी और नीतीश जी का दिन लद चुका है। अब बिहार में इनका कुछ भी नहीं चलने वाला हैं। बीमार हैं घर में बैठकर आराम करें।

BJP state president Samrat Chaudhary accused Nitish Kumar said Chief Minister bringing Bihar chaotic situation | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर आरोप, कहा- बिहार को अराजक स्थिति में पहुंचा रहे मुख्यमंत्री

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है। चौधरी ने कहा है कि सीएम बिहार को अराजक स्थिति में पहुंचा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर कई और आरोप भी लगाए हैं।

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार बुरी तरह जल रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आराम फरमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार ने अराजक स्थिति में पहुंचा दिया है। 

इससे बचने के लिए जरुरी है कि बिहार से अब नीतीश कुमार को मुक्ति मिले क्योंकि अब उनसे एक दिन भी बिहार नहीं संभल पा रहा है। यही नहीं सम्राट चौधरी ने यह भी कहा है कि यहां बिजली मांगने पर लोगों पर गोली बरसाई जाती है साथ ही नौकरी मांगने पर शिक्षकों पर लाठियां भी बरसाई जाती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर सीएम नीतीश पर यह आरोप लगा

सम्राट चौधरी ने आगे बोलते हुए यह भी कहा है कि अब नीतीश कुमार बिहार में तानाशाह की बोली बोल रहे हैं। मुगलों और अंग्रेजों की तरह शासन चलाना चाहते हैं। वह लोगों को आवाज को लाठियों से दबाना चाहते हैं। मुहर्रम पर भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किए जाने पर सम्राट चौधरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह तुष्टिकरण की नीति के लिए ऐसा कर रहे हैं। 

रामनवमी में भाजपा नेताओ को जेल में डाला, मुहर्रम हुआ तो तब भी भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया। यह बताता है कि वह किस तरह की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा नेता की हत्या हो रही है। वहीं, दलित बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है। अररिया में पति को खुंटा में बांधकर उसकी पत्नी के साथ गलत व्यवहार किया गया है। 

लालू यादव के बारे में क्या बोले भाजपा नेता

जदयू नेता के द्वारा नवादा में किस तरह दलित के साथ अत्याचार किया गया, यह बातें हर किसी को मालूम है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति से अप्रासंगिक हो गए तो अब बचता ही क्या है? लालू जी तो पहले से ही अप्रसांगिक हैं। 

लालू जी को फंसाने वाले नीतीश कुमार, उनको जेल भेजने वाले नीतीश कुमार, अब उन्हीं की गोद में जाकर लालू जी बैठे हुए हैं तो फिर उनका वोट बचेगा क्या? सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश की जनता अब यह तय कर चुकी है कि भाजपा की ही सरकार सारे जगहों पर रहेगी। 

लालू यादव और नीतीश कुमार का लद चुका है बिहार में दिन- भाजपा

बिहार में अब लालू जी और नीतीश जी का दिन लद चुका है। अब बिहार में इनका कुछ भी नहीं चलने वाला हैं। बीमार हैं घर में बैठकर आराम करें। अभी तो कोई कोर्ट चला जाए और अपील कर दे कि एक पंजीकृत अपराधी कैसे किसी पार्टी का सुप्रीमो हो सकता है तो फिर उनको घर में बैठना पड़ जाएगा।
 

Web Title: BJP state president Samrat Chaudhary accused Nitish Kumar said Chief Minister bringing Bihar chaotic situation

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे