Bihar Weather Update: झमाझम बारिश के बीच आसमान से आफत, 24 घंटे में वज्रपात से 30 लोगों की मौत, परिवार को 4-4 लाख का आर्थिक अनुदान देने का निर्देश

By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2023 16:55 IST2023-07-05T16:53:37+5:302023-07-05T16:55:28+5:30

Bihar Weather Update:

Bihar Weather Update rain Storm sky amid heavy rain 30 people died due to lightning in 24 hours instructions to give financial grant of 4-4 lakhs family | Bihar Weather Update: झमाझम बारिश के बीच आसमान से आफत, 24 घंटे में वज्रपात से 30 लोगों की मौत, परिवार को 4-4 लाख का आर्थिक अनुदान देने का निर्देश

सांकेतिक फोटो

Highlightsसभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। मृतकों के परिवार को 4-4 लाख का आर्थिक अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।बिहार में सबसे ज्यादा 6 मौत रोहतास में हुई है।

Bihar Weather Update:बिहार में मानसून की हो रही झमाझम बारिश के बीच आसमान से आफत भी गिर रही है। बीते 24 घंटे में वज्रपात की वजह से राज्य में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है,जबकि की लोग झुलस गए हैं। इस मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है और सभी मृतकों के परिवार को 4-4 लाख का आर्थिक अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

प्राप्त जानकारी राज्य में सबसे ज्यादा 6 मौत रोहतास में हुई है। इसके साथ ही जहानाबाद और बक्सर में 3-3, गया में 2 समेत, बांका, जमुई, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार सहित कई जिलों में मौतें हुई हैं। इस मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में लोगों की मौत होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले सुझावों का अनुपालन करने की अपील की।

Web Title: Bihar Weather Update rain Storm sky amid heavy rain 30 people died due to lightning in 24 hours instructions to give financial grant of 4-4 lakhs family

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे