बिहार: पोस्टर के माध्यम से राजद में किया भाजपा पर हमला, लिखा "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए"

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2023 16:50 IST2023-07-08T16:44:15+5:302023-07-08T16:50:15+5:30

बता दें कि राजद द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है कि "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए। मंत्री, मुख्यमंत्री बन जाइए।"

Bihar RJD attacked bjp through a poster wrote Come to BJP, wash away all the stains | बिहार: पोस्टर के माध्यम से राजद में किया भाजपा पर हमला, लिखा "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए"

बिहार: पोस्टर के माध्यम से राजद में किया भाजपा पर हमला, लिखा "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए"

Highlightsबिहार में राजद ने बीजेपी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में राजद ने लिखा है कि "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए।"यही नहीं पोस्टर में दिखाए गए सर्फ का नाम ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ बताया गया है।

पटना: बिहार में पोस्टरवार की परंपरा पुरानी है। इसी कड़ी में अब राजद ने पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर तंज कसा है। राजद द्वारा जारी पोस्टर में लिखा है कि "भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए। मंत्री, मुख्यमंत्री बन जाइए।" 

बता दें कि पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी हुई है। इसमें मोदी वॉशिंग पाउडर लिखा गया है। पोस्टर राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव की भी फोटो लगी है।

राजद प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगा है पोस्टर

पोस्टर में लिखा है कि हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी है। पोस्टर लगाने वाले का इशारा महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा है। राजद प्रदेश कार्यालय के गेट पर लगाए पोस्टर पर नीचे वाशिंग पाउडर के पैकेट की तस्वीर दिखाई गई है और साथ ही पाउडर के बगल में वाशिंग मशीन की भी तस्वीर दिखाई गई है। वाशिंग पाउडर के पैकेट के ऊपर सर्फ का नाम लिखा गया है। 

सर्फ का नाम ‘मोदी वाशिंग पाउडर’ बताया गया है, जिस पर लिखा है ‘सब दाग चुटकियों में धुले, हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी’। वहीं, इस पोस्टर में खास बात है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की तस्वीर लगाई गई है। 

पोस्टर में राजद के अन्य नेता की भी फोटो है

पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव साथ ही राजद के कई नेताओं का फोटो पोस्टर में लगाया गया है। बता दें कि राजद के कई वरिष्ठ नेता पहले से यह कहते रहे हैं कि भाजपा के साथ जाने वाले नेताओं के सारे पाप धुल जाते हैं। अब उसी बात को थोड़ा और साफगोई से सामने रखने के लिए इस वाशिंग पाउडर के पैकेट की तस्वीर सामने लाई गई है।

Web Title: Bihar RJD attacked bjp through a poster wrote Come to BJP, wash away all the stains

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे