Bihar Politics News: मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद के बीच बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंचे राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी, देखें तस्वीरें
By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2023 15:45 IST2023-09-04T15:44:32+5:302023-09-04T15:45:41+5:30
Bihar Politics News: लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोमवार सुबह अचानक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंच गए।

photo-lokmat
पटनाः सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर जारी हंगामे के बीच लालू यादव पूजा में मग्न दिखे। लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोमवार सुबह अचानक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा करने के पश्चात वह यहां से रवाना हो गए। इस दौरान लालू को देखने के लिए मंदिर के बाहर काफी भीड़ लग गई। बाबा का जलाभिषेक करके पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वापस पटना लौट आए। बताया गया कि लालू-राबड़ी ने हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देश-प्रदेश में सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। #Biharpic.twitter.com/WQXy2Di3zR
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 4, 2023
अचानक से हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके लालू यादव ने एक बड़ा सियासी दांव चला है। दरअसल, स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करके विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी मुश्किल में डाल दिया है।
हिंदू धर्म को गाली देने पर भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है और उदयनिधि के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं पर हमला कर रही है। इसलिए लालू यादव खुद मंदिर पहुंच गए और उन्होंने बकायदा पूजा-अर्चना की। कहा जा रहा है जारी विवादों के बीच लालू यादव के द्वारा पूजा-अर्चना किया जाना एक संवाद के तौर पर देखा जा रहा है।