Bihar Politics News: मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद के बीच बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंचे राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी, देखें तस्वीरें

By एस पी सिन्हा | Updated: September 4, 2023 15:45 IST2023-09-04T15:44:32+5:302023-09-04T15:45:41+5:30

Bihar Politics News:  लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोमवार सुबह अचानक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंच गए।

Bihar Politics News RJD chief Lalu Yadav Rabri Devi reach Baba Hariharnath temple Sonpur controversy over Minister Udhayanidhi Stalin's statement see photos | Bihar Politics News: मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर विवाद के बीच बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंचे राजद प्रमुख लालू यादव और राबड़ी देवी, देखें तस्वीरें

photo-lokmat

Highlightsविवादित बयान पर जारी हंगामे के बीच लालू यादव पूजा में मग्न दिखे।लालू-राबड़ी ने हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके लालू यादव ने एक बड़ा सियासी दांव चला है।

पटनाः सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर जारी हंगामे के बीच लालू यादव पूजा में मग्न दिखे। लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोमवार सुबह अचानक बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा करने के पश्चात वह यहां से रवाना हो गए। इस दौरान लालू को देखने के लिए मंदिर के बाहर काफी भीड़ लग गई। बाबा का जलाभिषेक करके पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वापस पटना लौट आए। बताया गया कि लालू-राबड़ी ने हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

अचानक से हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करके लालू यादव ने एक बड़ा सियासी दांव चला है। दरअसल, स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करके विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी मुश्किल में डाल दिया है।

हिंदू धर्म को गाली देने पर भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है और उदयनिधि के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं पर हमला कर रही है। इसलिए लालू यादव खुद मंदिर पहुंच गए और उन्होंने बकायदा पूजा-अर्चना की। कहा जा रहा है जारी विवादों के बीच लालू यादव के द्वारा पूजा-अर्चना किया जाना एक संवाद के तौर पर देखा जा रहा है।

Web Title: Bihar Politics News RJD chief Lalu Yadav Rabri Devi reach Baba Hariharnath temple Sonpur controversy over Minister Udhayanidhi Stalin's statement see photos

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे