Bihar Politics Update: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नीतीश के जाने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा
By धीरज मिश्रा | Updated: January 28, 2024 14:47 IST2024-01-28T14:34:25+5:302024-01-28T14:47:21+5:30
Bihar Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार की गतिविधियां थी। उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की। इससे कोई कमजोरी इंडिया गठबंधन में नहीं आएगी।

फाइल फोटो
Bihar Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार की गतिविधियां थी। उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की। इससे कोई कमजोरी इंडिया गठबंधन में नहीं आएगी। बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।
#WATCH छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "...जिस तरह से उनकी(नीतीश कुमार) गतिविधियां थी उससे लोगों को शंका थी कि ये बीच में गड़बड़ करेंगे और उन्होंने की... इससे कोई कमजोरी(INDIA गठबंधन में) नहीं आएगी बस उनकी जो थोड़ी बहुत विश्वसनीयता थी वह भी खत्म हो गई।" pic.twitter.com/buLPfiwamZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
सीएम नीतीश पर भूपेश का यह बयान उस वक्त आया, जब नीतीश ने बिहार में आरजेडी सरकार के साथ अपनी गठबंधन की सरकार से इस्तीफा दिया और बीजेपी के समर्थन से बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सीएम नीतीश एक बार फिर बिहार के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। रविवार शाम इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। नीतीश के साथ दो डिप्टी सीएम सहित बीजेपी, ,जेडीयू और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे।
यहां बताते चले कि जैसे ही कांग्रेस को यह पता चला कि नीतीश इंडिया गठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ जाने वाले हैं तो उन्होंने बिहार की जिम्मेदारी और वहां के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भेजा था। हालांकि, एक वक्त पर भूपेश भी कह रहे थे, सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन उनके पहुंचने पर भी बिहार में समीकरण उनके हिसाब से नहीं बैठ पाया।
आखिरकार, नीतीश ने एक बार फिर बीजेपी का दामन थामने का प्रयास किया। जिसमें वह सफल भी रहे। इधर नीतीश के जाने के बाद से जहां उन्हें सोशल मीडिया पर कोसा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और उनके समर्थन में ट्वीट किए जा रहे हैं। तेजस्वी की भाई और बहन तो लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे हैं।
वहीं नीतीश और बीजेपी के इस मिलन पर बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता इसे बिहार के हित में बता रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे बिहार में विकास की गंगा बहेगी।