बिहार: पशुपति पारस को लगा बड़ा झटका, पूर्व एमएलए सुनील पांडे ने ज्वाइन की भाजपा
By आकाश चौरसिया | Updated: August 18, 2024 09:58 IST2024-08-18T09:27:47+5:302024-08-18T09:58:34+5:30
पशुपति पारस के गुट से पूर्व एमएलए सुनील पांडे बेटे के साथ रविवार को बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए हैं। हालांकि, दूसरी तरफ इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि भाजपा उनके बेटे को उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

फोटो क्रेडिट- एक्स
पटना: पशुपति कुमार पारस कैंप (आरएलजेपी) के पूर्व एमएलए सुनील पांडे रविवार को भाजपा शामिल हो गए हैं। खबर सामने आ रही है कि वो अपने पुत्र विशाल प्रशांत को चुनाव लड़ाने के लिए पूरी ताकत लगा दिए हैं, इस क्रम में उन्होंने भाजपा का हाथ थामा है। गौरतलब है कि तरारी में विधानसभा सीट को लेकर उपचुनाव होना है, जहां पर सुनील पांडे पूरे दमखम के साथ ताल ठोक रहे हैं। पिछले कई दिनों से सुनील पांडे बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे।
'अगले चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना'- पूर्व MLA
पूर्व एमएलए सुनील पांडे और उनके बेटे विशाल प्रशांत को प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सदस्यता दिलाई। यहां ये बता दें कि अभी तक सुनील पांडे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में थे। दिलीप जायसवाल ने तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुनील पांडे के पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए। सुनील पांडे ने भाजपा की सदस्यता लेने के बाद कहा कि वह लगातार एनडीए के ही कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन आज अपनी पार्टी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अगले चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना और सरकार बनाना उनका मकसद होगा।
Bihar, Patna: Former RLJP (Paras camp) MLA Sunil Pandey joined the BJPpic.twitter.com/T17cy1Uusq
— IANS (@ians_india) August 18, 2024
कुछ दिन पहले सुनील पांडे के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस तरारी उपचुनाव के लिए सीट की मांग रहे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से उपचुनाव में एक सीट देने की मांग की थी, लेकिन अब जब सुनील पांडे भाजपा के पाले में आ गए हैं, तो ये बड़ा झटका पशुपति पारस को लगा है। हालांकि, आज सदस्यता ग्रहण करने के दौरान दिलीप जायसवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह में सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत भी बीजेपी में शामिल हुए। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी तरारी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी तरारी से सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाएगी।