बिहारः नीतीश सरकार और शिक्षक में तकरार!, सीएम ने शिक्षक संघों के साथ 5 अगस्त को बैठक बुलाई, महागठबंधन के तमाम दलों के नेता भी होंगे शामिल, जानें आखिर वजह

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2023 03:09 PM2023-08-03T15:09:24+5:302023-08-03T15:10:59+5:30

बिहारः मांगों को लेकर शिक्षक संघ लंबे समय से सरकार से बातचीत की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री से बैठक आयोजित कर समस्याओं को सुनने की मांग कर रहे थे।

Bihar Nitish government and teachers Controversy CM called meeting with teachers unions on August 5 leaders all parties Grand Alliance will also be involved | बिहारः नीतीश सरकार और शिक्षक में तकरार!, सीएम ने शिक्षक संघों के साथ 5 अगस्त को बैठक बुलाई, महागठबंधन के तमाम दलों के नेता भी होंगे शामिल, जानें आखिर वजह

file photo

Highlightsसत्ताधारी महागठबंधन के तमाम दलों के नेताओं को भी इस बैठक में बुलाया गया है।मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हामी भर दी है। बैठक में अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे।

पटनाः बिहार में शिक्षकों और सरकार के बीच विभिन्न मांगों को लेकर जारी तकरार के बीच अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक संघों के साथ 5 अगस्त को बैठक बुलाई है। इसमें भाग लेने के लिए राज्य के विभिन्न शिक्षक संघ के नेताओं को बुलाया गया है। साथ ही राज्य की सत्ताधारी महागठबंधन के तमाम दलों के नेताओं को भी इस बैठक में बुलाया गया है।

बैठक में शिक्षक संघों की विभिन्न मांगों पर मुख्यमंत्री उनसे चर्चा करेंगे और उसके समाधान तलाशने का रास्ता निकाला जा सकता है। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ लंबे समय से सरकार से बातचीत की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री से बैठक आयोजित कर समस्याओं को सुनने की मांग कर रहे थे।

उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हामी भर दी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री विजय चौधरी, भाकपा, भाकपा-माले के विधायक, शिक्षक संघ के नेता मौजूद रहेंगे। माले विधायक सुदामा प्रसाद ने बताया कि बैठक में अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न सिंह ने पहले ही कहा है कि सरकार जब तक पूर्व से सेवारत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं देती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। हम सड़कों पर संघर्ष करेंगे और हमारे हित चाहने वाले विधायक-विधान पार्षद सदन में लड़ाई लड़ेंगे। दरअसल, बिहार में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है।

इसके लिए उन्हें बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा देनी है। इसका राज्य के मौजूदा शिक्षक विरोध कर रहे हैं। वहीं नीतीश सरकार ने राज्य में नई डोमिसाइल नीति लागू की है। यानी अब बिहार के बाहर के लोग भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षक संघ सहित नीतीश सरकार में शामिल कई घटक दल इसका भी विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर पहले भी कई बार शिक्षकों ने पटना में आदोलन किया। वहीं सरकार को समर्थन दे रही वामपंथी पार्टियों ने नीतीश सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया था।

इसतरह शिक्षकों के साथ बनी तनातनी के बीच अब समाधान के लिए नीतीश कुमार ने सभी के साथ बैठक बुलाई है। नीतीश कुमार ने पहले ही शिक्षक संघों को आश्वासन दिया था कि वे उनके साथ वार्ता करेंगे। इसी के तहत अब नीतीश ने 5 अगस्त को बैठक बुलाई है।

Web Title: Bihar Nitish government and teachers Controversy CM called meeting with teachers unions on August 5 leaders all parties Grand Alliance will also be involved

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे