लालू यादव की जमानत को लेकर सियासत तेज, सीएम नीतीश ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-राजद प्रमुख को परेशान किया जा रहा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 25, 2023 15:04 IST2023-08-25T15:03:07+5:302023-08-25T15:04:30+5:30

केन्द्र सरकार जानबूझकर राजद प्रमुख को तंग कर रही है। सभी विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

bihar Lalu Yadav's bail cbi CM Nitish Kumar targets Center says RJD chief is being harassed | लालू यादव की जमानत को लेकर सियासत तेज, सीएम नीतीश ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा-राजद प्रमुख को परेशान किया जा रहा

file photo

Highlightsकई राज्यों में जातीय गणना कराने की मांग उठने लगी है।बिहार में हो रही जातीय गणना पूरे देश के लिए रोल मॉडल बनेगा। कुछ लोग जातीय गणना में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद सियासत गर्मा गई है। सीबीआई ने अर्जी दाखिल कर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के पक्ष में फैसला सुनाता है तो आने वाले दिनों में लालू को फिर जेल जाना पड़ सकता है।

इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है। केन्द्र सरकार जानबूझकर राजद प्रमुख को तंग कर रही है। ये किसी को छोड़ नहीं रहे हैं और सभी विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

वो तो जानबूझकर तंग करता है। आप देखते नहीं हैं। जो सेंटर में आजकल हैं, वो सबको तंग कर रहे हैं ना जी.. किसी को छोड़ रहा है? सबको तंग कर रहा है। वहीं, जातीय गणना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हो रही जातीय गणना पूरे देश के लिए रोल मॉडल बनेगा। अब तो कई राज्यों में जातीय गणना कराने की मांग उठने लगी है।

सभी आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाएगा। हालांकि, कुछ लोग जातीय गणना में रोड़े अटकाने का काम कर रहे हैं। वहीं, शिक्षकों की बहाली पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत ही अच्छी बहाली हो रही है। काफी अच्छे तरीके से एग्जाम हो रहा है। इस बहाली से सभी को फायदा होगा।

Web Title: bihar Lalu Yadav's bail cbi CM Nitish Kumar targets Center says RJD chief is being harassed

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे