लाइव न्यूज़ :

Bihar JDU News: उपसभापति हरिवंश को छोड़कर सभी मंत्री और सांसद शामिल, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से कहा- कार्यकारिणी में किसका-किसका नाम डालना आपसे पूछ के डालेंगे क्या?

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2023 15:59 IST

Bihar JDU News: हरिवंश को लेकर नीतीश कुमार और जदयू की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। लोकसभा में बिहार से 16 सांसद हैं और राज्यसभा में हरिवंश सहित पांच सांसद हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रिमंडल में जदयू के सभी मंत्रियों के भी नाम इस सूची में हैं।राज्यसभा का उपसभापति भाजपा ने उन्हें नहीं बनाया है। फिलहाल हरिवंश जी जदयू में हैं या नहीं?

पटनाः जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई सूची में राज्यसभा उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में जब पटना के जदयू दफ्तर में पहुंचे जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से जब मीडिया ने हरिवंश को लेकर सवाल पूछा तो वे मीडिया पर ही भड़क उठे और कहा कि आप बताइए कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किसका-किसका नाम डालना है?

आपसे पूछ के अब नाम डालेंगे क्या? उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 2022 के बाद जब हम लोग एनडीए से अलग हुए, तब से आज तक हरिवंश जी हम लोगों की किसी भी बैठक में नहीं आते हैं और नहीं संसदीय दल की बैठक में आते हैं। संभव है कि प्रधानमंत्री जी ने उनको मना कर दिया हो कि किसी भी बैठक में नहीं जाइए तो इसलिए वे पार्टी की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते हैं।

ललन सिंह ने कहा कि ये भी सत्य है कि राज्यसभा का उपसभापति भाजपा ने उन्हें नहीं बनाया है। वे क्षेत्रीय पार्टी के वोट के दम पर वे राज्यसभा के उपसभापति बने हैं और क्षेत्रीय पार्टियों के वोट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सभी नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर फोन कर समर्थन मांगा, तब वे चुनाव जीते। फिलहाल हरिवंश जी जदयू में हैं या नहीं?

इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि अब ये तो वही बता सकते हैं। टेक्निकल अभी वो जदयू से बाहर नहीं जा सकते हैं। इसके साथ ही ललन सिंह से जब ये पूछा गया कि जदयू की इस नयी टीम का आगामी लोकसभा चुनाव में कितना असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि यह तो 2024 में ही पता चलेगा कि कितना असर होगा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई सूची जारी की है। इसमें 98 सदस्यों को जगह दिया गया है ।लेकिन नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं है। इसको लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

ऐसे में कहा जा रहा है कि हरिवंश को लेकर नीतीश कुमार और जदयू की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है। जबकि हरिवंश को छोड़कर संसद के दोनों सदनों में पार्टी के सभी सदस्यों और राज्य मंत्रिमंडल में जदयू के सभी मंत्रियों के भी नाम इस सूची में हैं। पार्टी के लोकसभा में बिहार से 16 सांसद हैं और राज्यसभा में हरिवंश सहित पांच सांसद हैं।

टॅग्स :हरिवंशजेडीयूनीतीश कुमारRajiv Ranjan Singh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक