बिहार महागठबंधन सरकारः 23 दिन से ऑफिस नहीं जा रहे हैं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर!, ट्रांसफर और पोस्टिंग रद्द होने से नाराज मंत्री आलोक मेहता ने भी कार्यालय आना छोड़ा

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2023 04:56 PM2023-07-31T16:56:13+5:302023-07-31T16:58:19+5:30

Bihar Grand Alliance Government: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग को रद्द किए जाने के बाद से मंत्री आलोक मेहता ने भी कार्यालय आना छोड़ दिया है। 

Bihar Grand Alliance Government Education Minister Chandrashekhar is not going to office since 23 days Angry minister Alok Mehta also stopped coming to office due to cancellation of transfer and posting | बिहार महागठबंधन सरकारः 23 दिन से ऑफिस नहीं जा रहे हैं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर!, ट्रांसफर और पोस्टिंग रद्द होने से नाराज मंत्री आलोक मेहता ने भी कार्यालय आना छोड़ा

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियमानुकूल नही बताते हुए रद्द कर दिया था।आहत मंत्री आलोक मेहता इन दिनों अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं।राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तबीयत का नासाज होना बताया है।

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन की सरकार में कहने को तो आल इज वेल है, लेकिन अंदरूनी तौर पर सबकुछ ठीक ठाक नजर नही आ रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद के बाद से एक ओर जहां शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (23 दिन से!) कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

दूसरी ओर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में हुए ट्रांसफर पोस्टिंग को रद्द किए जाने के बाद से मंत्री आलोक मेहता ने भी कार्यालय आना छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि राजस्व विभाग के 480 अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियमानुकूल नही बताते हुए रद्द कर दिया था।

इससे आहत मंत्री आलोक मेहता इन दिनों अपने कार्यालय नहीं आ रहे हैं। हलांकि उनके कार्यालय नहीं आने को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तबीयत का नासाज होना बताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी बीमार हैं। वो घर पर भी किसी से नहीं मिल रहे हैं। जबकि भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है। पार्टी के विधायक हरिभूषण सिंह बचौल ने कहा कि सरकार ने नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद के बाद शिक्षा मंत्री भी अबतक अपने दफ्तर नहीं आए हैं। अब राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने भी दफ्तर आना छोड़ दिया है। दोनों ही राजद कोटे से सरकार में मंत्री हैं। ये लोग राष्ट्रीय स्तर पर एकजूट होने की बात करतें हैं पर बिहार में सरकार में शामिल रहते हुए भी ये लोग एक साथ नहीं हैं।

Web Title: Bihar Grand Alliance Government Education Minister Chandrashekhar is not going to office since 23 days Angry minister Alok Mehta also stopped coming to office due to cancellation of transfer and posting

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे