Bihar Government Schools: ओवरटाइम काम करने का फरमान जारी!, सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा, स्कूल समय के बाद जातीय गणना इंट्री का काम करेंगे शिक्षक
By एस पी सिन्हा | Updated: August 8, 2023 16:25 IST2023-08-08T16:23:50+5:302023-08-08T16:25:53+5:30
Bihar Government Schools: विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र कहा है कि शिक्षक अब स्कूल समय के बाद जातीय गणना के इंट्री का काम करेंगे।

bihar cm nitish kumar (file photo)
पटनाः बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए विभाग की ओर से अब ओवरटाइम काम करने का फरमान जारी हुआ है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र कहा है कि शिक्षक अब स्कूल समय के बाद जातीय गणना के इंट्री का काम करेंगे।
अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि जाति आधारित गणना का काम लगभग पूरा हो गया है। अब डाटा इंट्री का कार्य शेष बचा है। अत: उक्त डाटा इंट्री के कार्य हेतू शिक्षकों की सेवा विद्यालय अवधि के पश्चात लेना उचित होगा। अत: अनुरोध है कि जाति आधारित गणना के शेष कार्य हेतु शिक्षकों की सेवा विद्यालय अवधि के पश्चात लेने आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कृपा की जाय।
केके पाठक के इस आदेश का पालन करने पर स्कूलों के शिक्षकों को ओवर टाइम काम करना होगा। पहले उन्हें स्कूल के समय में बच्चों को पढ़ाना होगा और उसके बाद जाति गणना हेतू डाटा इंट्री का कार्य करना होगा। उल्लेखनीय है कि केके पाठक के एक के बाद एक आदेश जारी करने से कई शिक्षक दवाब में हैं।
वहीं शिक्षक संघ ने केके पाठक के काम करने के तरीके पर आपत्ति जताई है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के नेताओं की हुई बैठक में भी इसपर चर्चा हुई थी। वामपंथी विधायक ने कहा था कि केके पाठक बैलगाड़ी में मोटर लगाकर उसे तेज चलाने की कोशिश कर रहें है, जो व्यवहारिक नहीं है।