लाइव न्यूज़ :

Bihar Girl: बिहार में 1000 लड़कों पर 908 लड़कियां, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर लिंगानुपात सबसे खराब, देखें अपने जिले का हाल

By एस पी सिन्हा | Updated: June 19, 2023 18:22 IST

Bihar Girl: राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 4 के अनुसार बिहार में प्रति 1000 पुरुष पर 934 कन्या अनुपात था, जो एनएफएचएस-5 में घटकर 1,000 पुरुषों पर 908 हो गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में मुजफ्फरपुर में सबसे चिंताजनक स्थिति है।प्रति 1,000 पुरुषों पर केवल 685 लड़कियां है।मुजफ्फरपुर के बाद दूसरा सबसे खराब सारण का है।

पटनाः बिहार में बेटियों की संख्या निरंतर कम हो रही है, जो लिंगानुपात का खतरनाक ट्रेंड दिखाता है। यह सब तब हो रहा है जब बालिका जन्म दर बढ़ाने के बिहार सरकार के द्वारा तमाम प्रयास और प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके बावजूद राज्य में बेटियों के संख्या में भारी गिरावट आना चिंता का विषय बन गया है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 4 के अनुसार बिहार में प्रति 1000 पुरुष पर 934 कन्या अनुपात था, जो एनएफएचएस-5 में घटकर 1,000 पुरुषों पर 908 हो गया है। बिहार में जहां बालिका जन्मदर में कमी आई है, वहीं राष्ट्रीय औसत में सुधार हुआ है और यह एनएफएचएस-4 के 919 से बढ़कर एनएफएचएस-5 में 929 हो गया है।

बिहार में मुजफ्फरपुर में सबसे चिंताजनक स्थिति है। यहां एनएफएचएस-5 के आंकड़ों के अनुसार प्रति 1,000 पुरुषों पर केवल 685 लड़कियों का खतरनाक आंकड़ा दिखाया, जबकि एनएफएचएस-4 में यह संख्या 930 थी। मुजफ्फरपुर के बाद दूसरा सबसे खराब सारण का है। सारण में एनएफएचएस-4 के 976 की तुलना में एनएफएचएस-5 में बच्चियों की संख्या 779 हो गई है।

दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में भी लिंगानुपात में बड़ी गिरावट है। दरभंगा के आंकड़े में लिंगानुपात 982 से गिरकर 812, मधुबनी में 954 से 800, जबकि पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में 159 की संख्या से गिरावट आई है। बिहार में समस्तीपुर में जहां पिछली बार बेटियों की संख्या प्रति 1000 पुरुष पर 1049 थी वह इस बार घटकर 890 हो गई है।

इसी तरह शेखपुरा में 1015 की तुलना में घटकर 888 हो गई है। औरंगाबाद में 905 से घटकर यह संख्या 886, लखीसराय में 934 से घटकर 886 हो गया है। लिंगानुपात में आ रही इस कमी को बिहार के गंभीर खतरे की घंटी के तौर पर माना जा रहा है। यह पहला मौका है जब एक साथ राज्य में इतनी बड़ी संख्या में कन्या जन्मदर में कमी आई है।

एनएफएचएस- 4 के जब बिहार में प्रति 1000 पुरुष पर 934 कन्या अनुपात था तो इसे बढ़ाने को लेकर कई बातें की गई। यहां तक कि केंद्र सरकार की ओर से भी बेटी बचाओ-बेटी बढाओ जैसी योजना का खूब प्रचार हुआ। बावजूद इसके एनएफएचएस-5 में बेटियों की संख्या घटकर 1,000 पुरुषों पर 908 हो गई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि लिंगानुपात में आ रही गिरावट के पिछले मूल कारण कन्या भ्रूण हत्या है। राज्य में हर जिले में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों के साथ-साथ पीएनडीटी एक्ट का पालन नहीं करने वालों पर नकेल कसने की जरूरत है।

इससे कन्या भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है। बेटियों का जन्म दर बढ़ाने के लिए कई ऐसे प्रयास और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी लिंगानुपात में कन्या जन्मदर में कमी आना गंभीर चिंता का विषय है।

टॅग्स :Bihar Legislative Assemblyतेजस्वी यादववुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्रीWomen And Child Development Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक